मूलचन्द शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल सप्लाई और सीवर की समस्या को दूर करने के लिए निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए
चंडीगढ़,17 अप्रैल- हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने आज शनिवार को आगामी गर्मी सीजन के चलते बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल सप्लाई और सीवर की समस्या को दूर करने के लिए निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए।
बल्लभगढ़ रेस्ट हाउस में आयोजित इस बैठक में निगम के एससी, एक्सईन,एसडीओ और जेई के साथ पीने के पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों की अलग अलग जिम्मेदारी तय की गई।
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने पानी के ट्यूबबेलों की देखरेख का कार्य देख रहे ठेकेदारों को भी चेतावनी देते हुए कहा यदि कोई ट्यूबेल खराब मिला तो उनके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निगम के अधिकारियो को भी स्पष्ट कहा कि यदि जनता ने पानी न आने की शिकायत की तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें ।
इस मौके पर अधिकारियों के साथ साथ कई पार्षद भी मौजूद रहे।