श्री गुरू तेग़ बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित कविता उच्चारण मुकाबलों में 40 हज़ार से अधिक विद्यार्थियों द्वारा शमूलियत

सिंगला की तरफ से शैक्षिक मुकाबलों में स्कूली बच्चों के सम्मिलन को आगे बढ़ाने पर ज़ोर
चंडीगढ़, 10 अगस्त:
पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित आरंभ किये गए शैक्षिक मुकाबलों की कड़ी में कविता उच्चारण के क्षेत्र में 40 हज़ार से भी अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला के दिशा निर्देशों के आधारित एवं आरंभ किये गए इन मुकाबलों की कड़ी में इससे पहले शब्द गायन मुकाबले हो चुके हैं और अब हुए कविता उच्चारण ऑनलाइन मुकाबलों में राज्य भर के 40888 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। श्री सिंगला की तरफ से इन मुकाबलों में बच्चों के अधिक से अधिक सम्मिलन को यकीनी बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं जिससे विद्यार्थियों के कलात्मक हुनर को निखारने के साथ साथ उनको गुरू तेग़ बहादुर जी के दर्शन का अधिक से अधिक ज्ञान हासिल करने के लिए प्ररित किया जा सके।
क्रमवार ग्यारह मुकाबले करवाने की बनाई योजना के तहत हुए इन कविता उच्चारण मुकाबलों की विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पटियाला जि़ले के 5212 विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया और पहले की तरह इस बार भी मुकाबले में पहला स्थान प्राप्त किया। राज्य भर के सरकारी स्कूलों के सेकंडरी विंग के 9441, मिडल विंग के 12193 और प्राईमरी विंग के 19254 विद्यार्थियों ने श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के  दर्शन से सम्बन्धित कविता का उच्चारण किया। इसके साथ ही विशेष ज़रूरतों वाले 351 विद्यार्थियों ने भी तीनों ही वर्गों में हिस्सा लिया।
प्रवक्ता के अनुसार संयुक्त रूप में पटियाला ने 5212 बच्चों का सम्मिलन करवा कर पहला, जालंधर ने 4536 के साथ दूसरा और संगरूर जि़ले ने 3269 के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। प्राईमरी विंग में से भी पटियाला जि़ले ने राज्य भर में से पहला (3801), जालंधर ने दूसरा (1938) और अमृतसर ने (1595) तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह ही मिडल विंग में से जालंधर ने (1408) ने पहला, लुधियाना (1115) ने दूसरा और फिऱोज़पुर ने (1106) तीसरा स्थान हासिल किया। प्रवक्ता के अनुसार जालंधर ने सेकंडरी विंग में से 1190 बच्चों का सम्मिलन करवा कर पहला, लुधियाना ने 939 बच्चों के साथ दूसरा और संगरूर ने 719 बच्चों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
इसी तरह ही राज्य भर के प्राईमरी ब्लॉकों में से समाना -1(पटियाला) ने 696 के साथ पहला, मुणक (संगरूर) ने 592 दूसरा और खुईया सरवर (फाजिल्का) ने 370 प्रतियोगियों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया जबकि मिडल विंग के ब्लॉकों में से फिऱोज़पुर -3 ब्लॉक ने 318 के साथ पहला, घल्ल खुर्द (फिऱोज़पुर) ने 186 के साथ दूसरा और जालंधर ने 154 प्रतियोगियों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। सेकंडरी विंग के ब्लॉकों में से बरनाला ब्लॉक ने 145 के साथ पहला, भगत भाईका ने 138 के साथ दूसरा और फिऱोज़पुर -3 ब्लॉक ने 135 प्रतियोगियों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। समूचे रूप में पटियाला के समाना ब्लॉक ने 755 प्रतियोगियों के साथ पहला, मुणक ने 687 के साथ दूसरा और गोनियाना ने 471 प्रतियोगियों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

Spread the love