सेक्रेटरी को सीट पर ना देखकर भड़के सांसद गुरजीत औजला

MP Gurjeet Singh Aujla
ਸਾੰਸਦ ਗੁਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਔਜਲਾ ਨੇ ਬੀਡੀਪੀਓ ਦਫ਼ਤਰ ਅੱਗੇ ਲਾਇਆ ਧਰਨਾ, ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਨਾਅਰੇਬਾਜ਼ੀ
पंचायती चुनावों को लेकर बीडीपीओ दफ्तर में लगाया धरना, पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी
सांसद का आरोप – सरकार के दबाव में काम कर रहे चुनाव अधिकारी
कल गांवों में लोगों की मदद को जाएंगे औजला

अमृतसर 30-9-2024

15 अक्तूबर को होने वाले पंचायती चुनावों के मद्देनजर आज अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला औचक निरीक्षण के लिए बीडीपीओ दफ्तर पहुंचे। ब्लाक वेरका के रानी का बाग दफ्तर में 12.45 पर पहुंचे सांसद औजला को जब सीट पर सेकेट्ररी नहीं मिले तो उन्होंने अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ मिलकर वहीं पर धरना लगा दिया। उनका आरोप था कि राज्य सरकार के दबाव में सेक्रेट्ररी, बीडीओ, बीडीपीओ काम कर रहे हैं और सरेआम लोगों के साथ धक्का कर रहे हैं। फिर एसडीएम के आने के बाद धरना खत्म किया गया लेकिन साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर हालात सही नहीं हुए तो फिर बड़े लैवल पर धरना दिया जाएगा।

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि सुबह से लोग उनके दफ्तर में आ रहे हैं कि सेक्रेट्ररी सीट पर नहीं है जिससे वह चूल्हा टैक्स की रसीद नहीं ले पा रहे। वहीं वोटर लिस्टों में कई तरह का खामियां है। कई लोगों की वोट काटी जा चुकी है और कई लोगों को मरे हुए सालों हो गए हैं लेकिन अभी तक उनका नाम वोटर लिस्ट में है लेकिन यह सारी समस्याओं के हल के लिए जब लोग बीडीपीओ दफ्तर पहुंचते हैं तो अधिकारी मौजूद नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा कि सभी ब्लाकों की शिकायतें एक जैसी ही हैं। उन्होंने कहा कि इस समय सभी अधिकारी चुनाव कमिशन के अधिकारी हैं।

सांसद औजला ने आरोप लगाया कि सरकार कह रही है कि यह निरपक्ष चुनाव है और बिना किसी भेदभाव के चुनाव होंगे लेकिन खुद ही सभी विधायकों को बिना ऐलान किए ही चुनाव अधिकारी बना दिया है जो कि तानाशाही है। उन्होंने कहा कि वोट डालने का अधिकार सबको है लेकिन अगर सिर्फ अमृतसर की ही बात की जाए तो यहां तकरीबन 50,000 के करीब वोट काट दी गई है। कई गांवों में मौजूदा सरपंच की ही वोट काट दी गई। सांसद औजला ने कहा कि निर्देशों के मुताबिक 2017 की वोटर लिस्टों के हिसाब से ही चुनाव होंगे जबकि एक गांव के 2017 में वोट 1945 थे जबकि 2023 की लिस्टों के हिसाब से 945 वोट काट दी गई है जिसका हिसाब देने के लिए कोई भी अधिकारी सीट पर मौजूद नहीं होता है और लोग लगातार धक्के खा रहे हैं।

सांसद औजला के साथ पूर्व विधायक सुनील दत्ती, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी, पूर्व पार्षद विकास सोनी, सरपंच सुखराज रंधावा सहित कई गांवों के पूर्व पंच और सरपंच मौजूद रहे जिन्होंने तकरीबन 3 घंटे तक बीडीपीओ दफ्तर में धरना लगाया और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद मौके पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्हें सांसद औजला ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोगों की समस्याएं हल नहीं हुई तो वह डीसी का घेराव करेंगे लेकिन लोगों को अकेला नहीं छोड़ेंगे।

धरना समाप्त होने के बाद सांसद औजला ने कहा कि वह कल मंगलवार को पंचायती चुनावों में उम्मीदवारों को नामजदगी पत्र दाखिल करने में आ रही मुश्किलों के हल के लिए सुबह 11 बजे अटारी, दोपहर 12.30 बजे चोगावां, दोपहर 2 बजे अजनाला तथा दोपहर 3.30 बजे मजीठा विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

Spread the love