रोपड़, 18 अक्टूबर 2021
श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को एक पत्र लिखकर नूरपुर बेदी को अलग तहसील बनाए जाने की मांग की है, जो इलाके के लोगों द्वारा लंबे समय से की जाती मांग रही है।
मुख्यमंत्री चन्नी को लिखे पत्र में सांसद तिवारी ने 14 अक्टूबर को नूरपुर बेदी के गांव पचरंदा में शहीद गज्जन सिंह के परिवार के साथ दुख साझा करने के बाद क्षेत्र के प्रमुख लोगों के साथ उनकी हुई एक बैठक का जिक्र किया है। इस दौरान नूरपुर बेदी के लोगों को पेश आने वाली समस्याओं में से विशेष तौर पर यह मांग भी रखी गई थी। बैठक में मौजूद क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने एकजुट होकर नूरपुर बेदी को अलग तहसील बनाए जाने की मांग रखी थी।
सांसद तिवारी ने जोर देते हुए कहा कि नूरपुर बेदी रोपड़ जिले का एक अलग हिस्सा है, जो एक तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है, जबकि दूसरी ओर सतलुज दरिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नूरपुर बेदी के निवासियों को रोजमर्रा के सरकारी कार्यों हेतु से श्री आनंदपुर साहिब या फिर रोपड़ जाना पड़ता है, जिसके चलते उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। जिस पर तिवारी ने विशेष हालातों के मद्देनजर तुरंत प्रभाव से नूरपुर बेदी को रोपड़ जिले के अधीन एक अलग तहसील बनाए जाने की अपील की है।