
अमृतसर 4 फरवरी 2022
श्री ओम प्रकाश सोनी ने चुनाव के संबंध में लाहौरी गेट,वरयाम सिंह कालोनी सहित अन्य इलाक़ों में चुनावी रैलियां की।ओम प्रकाश सोनी ने अपने शब्दों का प्रगटावा करते हुए कहा कि अपने साथियों के सहयोग से हर बार की तरह इस बार भी केंद्रीय हल्के से कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी।
और पढ़े :-कांग्रेस ने पंजाब को पांच साल में दो बेईमान मुख्यमंत्री दिए – भगवंत मान
उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के नेतृत्व में हमेशा ही विकास कार्यो की लहर आई है और हर वर्ग ख़ुशहाल रहा है।उन्होंने कहा कि केंद्रीय हल्के में 95 फीसदी विकास कार्य मुकम्मल हो गए हैं और सरकार बनने पर इसी तरह विकास कार्यों की लहर को निरंतर जारी रखा जाएगा। लोगों के इस प्यार और विश्वास को देखते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय हलके में 80 फीसदी से भी ज्यादा लोग कांग्रेस पार्टी को अपना मतदान करेंगे।
इस मौके पार्षद विकास सोनी,डिप्टी मेयर यूनुस कुमार,मदन लाल मालिक,अविनाश मलिक,गुरमीत कोर,दीपक सभरवाल सहित भारी गिनती में कांग्रेस पार्टी के वर्कर साथी मौजूद रहे।