सिख संगत को बहबल कलाँ में राष्ट्रीय राजमार्ग से जाम खोलने की अपील
राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगने से लोगों को हो रही है परेशानी: भगवंत मान
दोषियों को कड़ी सजा देकर जल्द न्याय देने की प्रतिबद्धता दोहराई
चंडीगढ़, 10 फरवरी :-
पंजाब सरकार द्वारा बहबल कलाँ और कोटकपूरा की घटनाओं में इंसाफ़ को सुनिश्चित बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को संगत को राहगीरों की मुश्किलों को देखते हुए बहबल कलाँ में सडक़ से जाम हटाने की अपील की।
लोगों से अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बहबल कलाँ और कोटकपूरा गोलीकांड एवं बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटनाओं ने हरेक इंसान की मानसिकता पर गहरे ज़ख़्म दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं का इंसाफ़ मिलेगा और इन घृणित अपराधों के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख़्शा नहीं जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही इंसाफ़ दिलाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है और इन अपराधों में जो भी लोग शामिल हैं, वह जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहबल कलाँ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम के कारण आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस परेशानी से बचाया जाना चाहिए और इसलिए वह संगत को लोक-हित में सडक़ से धरना हटाने की अपील करते हैं। अकालियों और कांग्रेसियों पर बरसते हुए भगवंत मान ने कहा कि इन दोनों पार्टियों ने इन घटनाओं के दोषियों को बचाने के लिए साँठ-गाँठ की हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और निर्दोष प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की घटनाएँ अकाली सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई थीं, परन्तु कांग्रेस ने बरगाड़ी बेअदबी और अन्य सम्बन्धित घटनाओं की बारीकी से पड़ताल न करवाकर दोषियों को बचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाई। भगवंत मान ने आगे कहा कि दोषियों को बचाने वाला अकाली-कांग्रेस गठजोड़ ‘आप’ सरकार के सत्ता में आने के बाद टूटा। उन्होंने कहा कि दोषियों को पकडऩे के लिए पंजाब सरकार शिद्दत से कोशिशें कर रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खि़लाफ़ केस दर्ज करने और लोगों की भावनाओं को शांत करने के लिए इन दोनों घटनाओं में इंसाफ़ को सुनिश्चित बनाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
और पढ़ें :- पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ संयुक्त अभियान में तरनतारन से तीन किलो हेरोइन और एक पिस्तौल की बरामद
————-