कोटकपूरा गोली कांड की सही जांच के लिए सुमेध सैनी और चरणजीत शर्मा समेत बादलों का नार्को टैस्ट भी ज़रूरी-आप

Kultar Singh Sandhwan
S. Kultar Singh Sandhwan

पुलिस आधिकारियों का नार्को टैस्ट से पलटना बादल सरकार की ओर से किए पापों पर पर्दा डालने का भद्दी कोशिश- कुलतार सिंह संधवां
संगत पर पुलिस की गोली चलने के लिए सीधे तौर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री और गृहमंत्री जि़म्मेदार-मनविंदर सिंह ग्यासपुरा
अगर सरकार द्वारा बादलों का नार्को टैस्ट नहीं करवाया जाता तो कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी हो नार्को टैस्ट
चंडीगढ़, 7 जुलाई 2021
कोटकपूरा गोली कांड मामले में पंजाब के पूर्व डी.जी.पी सुमेध सैनी और पूर्व एस.एस.पी चरणजीत शर्मा की ओर से नार्को टैस्ट (जांच) करवाने से पलट जाना सिद्ध करता है कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी से संबंधित दुर्घटनाओं के लिए तत्कालीन शिरोमणि अकाली दल बादल और भारतीय जनता पार्टी की सरकार जिम्मेदार है। यह ब्यान आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायक और किसान विंग के सूबा प्रधान कुलतार सिंह संधवां और सीनियर नेता मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने देते कहा कि कोटकपूरा गोली कांड और बहबल कलां बेअदबी कांड का सच जानने के लिए पूर्व डी.जी.पी सुमेध सैनी और पूर्व एस.एस.पी चरणजीत शर्मा समेत तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और गृहमंत्री सुखबीर सिंह बादल का भी नार्को टैस्ट करवाया जाना अति जरुरी है।
बुधवार को पार्टी के मुख्य दफ़्तर से जारी बयान के द्वारा कुलतार सिंह संधवां और मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि नई बनाई जांच समिति ने कोटकपूरा गोली कांड का सच जानने के लिए तत्कालीन पुलिस आधिकारियों डी.जी.पी सुमेध सैनी, बर्खास्त आई.जी परमराज सिंह उमरानंगल और एस.एस.पी चरणजीत शर्मा का नार्को टैस्ट करवाने के लिए जिला अदालत में दरख़्वास्त दी थी, क्योंकि पूर्व पुलिस अधिकारी जांच समिति को जांच पड़ताल में सहयोग नहीं कर रहे। नेताओं ने कहा कि भले ही बर्खास्त आई.जी परमराज सिंह उमरानंगल अदालती प्रक्रिया के द्वारा नार्को टैस्ट करवाने के लिए सहमत हो गए हैं, परन्तु पूर्व डी.जी.पी सुमेध सैनी और एस.एस.पी चरणजीत शर्मा ने नार्को टैस्ट कराने से साफ मना कर दिया है।
विधायक संधवां ने कहा कि पुलिस आधिकारियों का नार्को टैस्ट से मुकरना बादल सरकार की ओर से किए पापों पर पर्दा डालने की भद्दी कोशिश है। उन्होंने कहा कि गोली कांड की जांच करने वाली पहली जांच समिति ने इन पूर्व पुलिस आधिकारियों को दोषी करार दिया हुआ है, परन्तु कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार बादलों के पाप को लोगों के समक्ष रखने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। संधवां ने कहा कि इन पुलिस आधिकारियों समेत बादलों का भी नार्को टैस्ट करवाना चाहिए जिससे श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, कोटकपूरा गोली कांड और अन्य घटीं घटनाओं का सच सामने आ सके। उन्होंने कहा अगर सरकार की ओर से बादलों का नार्को टैस्ट नहीं करवाया जाता तो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी नार्को टैस्ट करवाया जाना चाहिए, जिससे कि पता चल सके कि मुख्यमंत्री बादलों का कैसे बचाव कर रहे हैं।
मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार श्री गुटका साहिब की कसम उठा कर सत्ता में आई थी, कि सरकार बनने के बाद बेअदबी और गोली कांड के दोषियों को जेल भेजा जायेगा, परन्तु कैप्टन सरकार ने साढ़े चार सालों में कोई कार्यवाही नहीं की, न ही साजिशकर्ताओं और न ही किसी दोषी को सजा दी गई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार के बीच मिलीभगत होने का दोष लगाते मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि इंसाफ मांग रही सिक्ख संगत पर पुलिस की गोली चलने के लिए सीधे तौर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री और गृहमंत्री जिम्मेदार हैं। ‘आप’ नेताओं ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बेअदबी के दोषियों और साजिशकर्ताओं को बचाने वालों को जरूर जेलों में फेंका जायेगा।

Spread the love