रूपनगर, 10 जुलाई 2021
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों तहत और माननीय जस्टिस श्री अजय तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथारिटी, एस.ए.एस नगर (मोहाली) के मार्गदर्शन में इस वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज जिला रूपनगर में किया गया। जिला रूपनगर सहित सब डिवीजन श्री आनंदपुर साहिब व नंगल में इस राष्ट्रीय लोक अदालत के 17 बैंचों का गठन किया गया जिस में 1516 मामलों की सुनवाई की गई। इसमें से कुल 490 मामलों का मौके पर निपटारा किया गया और 37091250 रुपये के अवार्ड पारित किए गए। माननीय जिला एवं सैशन न्यायाधीश श्रीमती हरप्रीत कौर जीवन जी ने बताया कि लोक अदालत में लोगों के विवादों को जल्दी और आपसी सहमति से हल किया जाता है। ईसमें दोनों पक्ष अपने निर्णय से जीता हुआ महसूस करते हैं। लोक अदालत केस सुलझाने के साथ-साथ विवादों को खत्म कर लोगों की सामाजिक सांझ की नींव को मजबूत करती हैं। अंत में जिला एवं सैशन न्यायाधीशों ने इस लोक कल्याणकारी कार्य के लिए कड़ी मेहनत करने वाले सभी न्यायाधीशों, सदस्यों, आम जनता और अन्य प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया जिन्होने इसे सफल बनाया।