चंडीगढ़, 14 दिसंबर 2021
मतदाताओं को वोट का महत्व समझाने के लिए शिक्षित व जागरूक करने पर भारत के चुनाव आयोग द्वारा 25 जनवरी 2022 को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर कुछ मीडिया हॉऊस को ‘नेशनल मीडिया अवार्ड’ देकर सम्मानित किया जाएगा।
और पढ़ें :-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का “आउटडोर बैठक” का नया प्रयोग
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा वर्ष 2011 से लगातार हर वर्ष 25 जनवरी को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर ऐसे मीडिया हॉऊस को ‘नेशनल मीडिया अवार्ड’ देकर सम्मानित किया जाता है जिसने मतदाताओं को उनके वोट का महत्व समझाते हुए मतदान करने के प्रति अभियान चलाया हो। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उक्त अभियान चलाने वाले मीडिया हॉऊस को 25 जनवरी 2022 को चुनाव आयोग द्वारा ‘नेशनल मीडिया अवार्ड’ से नवाजा जाएगा।