नवजोत सिद्धू पंजाब की राजनीति के राखी सावंत: राघव चड्ढा

RAGHAV CHADHA
ਈਵੀਐਮ ਮਸ਼ੀਨਾਂ ਦੀ ਸੁਰੱਖਿਆ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਵੇ ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ : ਰਾਘਵ ਚੱਢਾ
केजरीवाल के खिलाफ सिद्धू की बयानबाजी बेतुकी और हास्यास्पद
कांग्रेस आलाकमान की फटकार के बाद बिना सिर पैर की बातें कर रहे हैं सिद्धू

चंडीगढ़/ नई दिल्ली, 17 सितंबर 2021

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सह प्रभारी और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति का राखी सावंत करार दिया है। चड्ढा ने अपने बयान में कहा कि सिद्धू बेतुके बयान देने की बीमारी से पीड़ित हैं इसलिए आदत से  मजबूर होकर इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू की कही कोई भी बात गंभीर नहीं होती तथा हर जगह वह हंसी की पात्र ही बनते हैं।

चड्ढा ने कहा कि पहले सिद्धू अपनी ही सरकार और सरकार के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ रोजाना बयानबाजी कर रहे  थे लेकिन आलाकमान की फटकार के बाद  वह चुप हैं। अब उन्हें कुछ और नहीं सूझ रहा इसलिए नवजोत सिद्धू आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं

और पढ़े :-अब खुद सरकार हैं नवजोत सिद्धू, तुरंत पूरा करें अधूरे चुनावी वादे: राघव चड्ढा

उन्होंने कहा कि सिद्धू कुछ दिनों बाद फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बयानबाजी शुरू करेंगे। मुद्दा जरूरी हो या नहीं नवजोत सिंह सिद्धू को अपने बेतुके बयानों से सुर्खियों में रहने की आदत हो गयी  है । गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से नवजोत सिंह सिद्धू अपनी बेतुकी बयानबाजी के कारण मीडिया में हंसी का पात्र बने हुए हैं।

चड्ढा ने तंज कसते हुए कहा कि “यहां तक कि कांग्रेस आलाकमान और कांग्रेस की लीडरशिप भी सिद्धू को गंभीरता से नहीं लेती है। इसलिए सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू के दिल्ली दौरे के दौरान उनसे मिलने से इनकार कर दिया था।” उन्होंने सिद्धू को सलाह दी कि वह इस  प्रकार की निचले स्तर की बयानबाजी बंद करें और पंजाब के गंभीर मुद्दों पर काम करें।

 

Spread the love