सिद्धू द्वारा इमरान की प्रंशसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां पंजाब में शांति और साम्प्रदायिक सदभाव के लिए खतरा बन सकती हैं
गांधी परिवार सिद्धू की हरकतों के बारे बताए तथा कांग्रेस सिद्धू की टिप्पणी के लिए पंजाबियों से माफी मांगे
चंडीगढ़/20नवंबर: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू पाक प्रधानमंत्री इमरान खान की लगातार प्रशंसा कर बार बार पाकिस्तान से लगी हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे देश के सैनिकों के साथ साथ अपने नागरिकों का अपमान कर रहे तथा मनोबल गिरा रहे हैं, जो पाक आईएसआई की नार्कों- आतंकवाद नीति से पीड़ित हैं।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सिद्धू ने पाक सैन्य प्रतिष्ठान द्वारा खड़े किए इमरान खान का बड़े भाई की तरह जिक्र करना जारी रखा जो आईएसआई की कठपुतली हैं। ‘‘यह पहली बार नही है जब सिद्धू ने आईएसआई के साथ हाथ मिलाया है। इससे पहले भी पाकिस्तान की पहली यात्रा के दौरान उन्होने पाक जनरल कमर जावेद बाजवा को यह जानने के बावजूद गले लगाया था , यह जानते हुए भी कि वे भारत के साथ कश्मीर परोक्ष युद्ध में लगे हुए हैं, जिसके कारण सैंकड़ों पंजाबी सैनिक शहीद हो गए। उन्होने अब फिर सिद्धू इमरान की तारीफ की है, जिनकी सरकार सक्रिय रूप से पंजाब में अशांति फैलाने में लगी हुई है। यह बेहद निंदनीय है। सिद्धू को ऐसी गतिविधियों से बाज आना चाहिए, जो केवल पंजाब को नुकसान पहंचा सकती हैं और राज्य में शांति और साम्प्रदायिक सदभाव के लिए खतरा बन सकती है।
और पढ़ें :-कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी, परगट सिंह और संगत सिंह गिलजियां समेत पंजाब के जत्थे द्वारा श्री करतारपुर साहिब में श्रद्धा भेंट
सरदार बादल ने गंाधी परिवार से सिद्धू के कार्यों के बारे में बताने के लिए कहा। उन्होने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी ने सिद्धू का पूरा समर्थन किया था और उन्हे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदोन्नत किया था। ‘‘ उन्हे यह बताना चाहिए कि सिद्धू के बयान उनकी अपनी मर्जी से हैं यां वह गांधी परिवार के लिए बोलते हैं। पंजाबी जानना चाहते हैं कि क्या गांधी परिवार, जिसने पहले भी राज्य में आतंकवाद के बीज बोए थे और श्री हरिमंदिर साहिब पर हमले के साथ साथ 1984 कत्लेआम के लिए जिम्मेदार थे, फिर से राज्य में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं’’।
सरदार बादल ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल पंजाब की शांति खराब करने की ऐसी किसी भी नापाक साजिशों के खिलाफ सुरक्षा कवच की तरह खड़ा रहेगा। ‘‘ हम बाहरी तत्वों को किसी भी कीमत पर राज्य में परेशानी पैदा नही करने देंगें और पंजाबियों से राष्ट्र विरोधी ताकतों को ठुकराने की अपील करेंगें’’।
अकाली दल अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी से कहा कि उसे पाकिस्तान के खिलाफ सीमा की रक्षा करने वाले पंजाब के गौरवान्वित सैनिकों के साथ साथ पंजाबियों के खिलाफ ड्रग्ज धकेलने की आईएसआई की नीति का खामियाजा भुगतने वाले पंजाबियों से माफी मांगने को कहा, जिसने राज्य युवाओं का भविष्य को खतरे में डाल दिया है। ‘‘ देश सबसे उपर है। हमें किसी को किसी भी कीमत पर इसे कमजोर नही होने देना चाहिए। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी को नवजोत सिद्धू की टिप्पणी से खुद को असंबद्ध कर लेना चाहिए।