जम्मू कश्मीर की तरक्की को प्रधानमंत्री मोदी ने जमीन पर उताराः स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी
जम्मू कश्मीर की तरक्की को प्रधानमंत्री मोदी ने जमीन पर उताराः स्मृति ईरानी
बोली केवल मोदी सरकार ने महिलाओं को दिए अधिकार और सम्मान

जम्मू, 25 सितंबर 2024

भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर की तरक्की को जमीन पर उतारने का काम किया है। कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस की सरकार में केवल अलगाववाद और आतंकवाद को बोलबाला रहा और लोग बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रहे।रामगढ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार डा. देवेंद्र कुमार मनेयाल के पक्ष में नंदपुर, राजपुरा मंडल में चुनाव सभाओं को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को सम्मान व अधिकार देने का काम किया है।

उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में भाजपा सरकार आने पर प्रत्येक परिवार की सबसे वरिष्ठ महिला को 18 हजार रूपये सालाना दिए जाएंगे।जम्मू कश्मीर के नौजवानों को यूपीएससी और जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा देने के लिए दस हजार रूपये की कोचिंग फीस दी जाएगी।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने की दिशा में काम शुरूकिया हुआ हैं।अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद जम्मू कश्मीर में हर वर्ग के लोगों के साथ न्यास हुआ हैं।

आतंकवाद और अलगाववाद अब बीते समय की बात हो चुकी हैं। शांति और खुशहाली का लाभ लोग उठा रहे हैं। र्प्यटकों की संख्या में कई गुणा की बढोतरी हो चुकी हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्त्व में संभव हुआ हैं।मोदी हैं तो मुमकिन है।उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में भाजपा की सरकार आने के बाद प्रत्येक परिवार को वरिष्ठ महिला को 18 हजार रूप्ये सालाना, किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि के तहत 10 हजार रूप्ये, विद्यार्थियों को लैपटाप व परिवहन भत्ता दिया जाएगा। महिलाओं को साल में दो सिलेंडर भी मुफ्त दिए जाएंगे। शांति और खुशहाली को मोदी सरकार सुनिश्चित करती हैं।

डा. देवेंद्र कुमार मनेयाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही जम्मू-कश्मीर के लोगों का भला कर सकती है।

इस अवसर पर जिला विकास परिषद के चेयरमैन केशव दत्त, जिला विकास परिषद के सदस्य सबरजीत, आशा, रमेश, अनीता, चौधरी,   सुभाष भगत आदि मौजूद रहे

Spread the love