एन सी सी कैडट्स द्वारा संविधान दिवस मनाया गया

NCCC
NCC OBSERVES CONSTITUTION DAY 
रूपनगर 26 नवंबर 2021
एन सी सी अकादमी रूपनगर में चल रहे सेना प्रशिक्षण शिविर के दौरान कैडेट्स ने संविधान दिवस मनाया गया , जिसमे सीनियर कैडेट्स द्वारा सविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया ।

और पढ़ें :-पंजाब की वीवीआईपी सुरक्षा के लिए गैर-पंजाबियों को भर्ती किए जाने का मामला
उनको देश की एकता अखंडता एवं अनुशाशन हेतु शपथ ग्रहण करवाई गयी । कैंप कमांडेंट कर्नल एस के शर्मा की मौजूदगी में एन सी सी ग्रुप हैडकवार्टर पटियाला के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अमरेंदर पाल सिंह बल , सेना मैडल , द्वारा कैडेट्स को सविधान के मौलिक अधिकारों के लिए प्रेरित किया गया और सदैव देश की सेवा एवं संविधान की रक्षा हेतु जागरूक रहने का सन्देश दिया और कैडेट्स को उनके बेहतर भविष्य के लिए सुझाव दिए एवं एक अच्छा नागरिक हम कैसे बन सकते है उसपर प्रकाश डाला / कैडेट्स का उत्साह देखने योग्य था , कैडेट्स ने उत्साह में भारत माता की जय के नारे लगाए ।
इस मौके पर सैन्य अधिकारी , ए एन ओ , पी आई स्टाफ और एन सी सी कैडेट्स उपस्थित रहे । शपथ ग्रहण के पश्च्यात सैन्य अधिकारियो ने गार्ड ऑफ़ ऑनर एवं बेस्ट कैडेट की चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी।.
Spread the love