मोहाली में एयरपोर्ट की नई कार्गो सुविधा दिसंबर से चालू हो जाएगी: प्रो. चंदूमाजरा

कहा कि क्षेत्र फल, सब्जियों और फूलों के निर्यात का केंद्र बन जाएगा
चंडीगढ़/06सितंबर 2021 शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि इस साल दिसंबर में मोहाली के चंडीगढ़ हवाई अडडे पर एक नई कार्गो सुविधा चालू हो जाएगी, जिससे यह क्षेत्र फल, सब्जियों, और फूलों के निर्यात का केंद्र बन जाएगा।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए प्रो. चंदूमाजरा ने बताया कि उन्होने इस मुददे पर केंद्रीय नागरिक उडड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष उठाया था, जिन्होने उन्हे आश्वासन दिया था कि कार्गो सुविधा निर्माणाधीन है, और इस साल के अंत तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।
अकाली नेता ने कहा कि नई 12,127वर्ग मीटर की सुविधा अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे से उड़ानों की बढ़ोतरी के आधार पर मध्य पूर्व और दुनिया के अन्य हिस्सों में सब्जियों, फलों और फूलों के निर्यात को प्रोत्साहित करेगी। ‘‘ इससे कृषि विविधिकरण को बड़ा बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि उत्तरी क्षेत्र में बंदरगाह की कमी के कारण किसानों को अन्य देशों को जल्द खराब होने वाली वस्तुओं का निर्यात करने में कठिनाई हो रही थी। वाघा में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) का कामकाज भी अनियमित है और चीजें केवल पाकिस्तान तक ही पहुंच पाती हैं। अब हमारे माल को कुछ ही घंटों में मध्य पूर्व में लेकर जाया जा सकेगा , जिससे किसानों के राजस्व को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही अधिक नौकरियों के अवसर पैदा होंगें‘‘। उन्होने कहा कि कार्गो सुविधा शुरू होने से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के किसानों को लाभ पहुंचेगा।
प्रो. चंदूमाजरा ने श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान मोहाली से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बढ़ाने का भी अनुरोध किया। उन्होने कहा कि दुनिया भर से पंजाबियों द्वारा मोहाी से उड़ाने बढ़ाने की जबरदस्त मांग की गई थी और नागरिक उडड्य मंत्रालय को इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मुददे पर गौर किया जाएगा। श्री सिंधिया ने प्रो. चंदूमाजरा का यह भी आश्वासन दिया कि चंडीगढ़ से उत्तराखंड के पंतनगर के लिए उड़ाने शुरू करने के उनके अनुरोध को विचार के लिए अनुसूचित एयरलाइनों के साथ साझा किया गया है।

Spread the love