चण्डीगढ 27 सितंबर – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विद्यार्थियों को हुनरमंद शिक्षा देने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। बच्चे बड़े होकर अपने हुनर के तहत विभिन्न क्षेत्रों में काम करेंगें ।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय आज मंगलवार को सूरजकुंड के विवान्ता बाई ताज होटल में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में आयोजित ‘‘प्राइड आफ इण्डिया अवार्ड -2022‘‘ के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम हरियाणा एजुकेशन क्लब द्वारा आयोजित किया गया।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि देश की शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन से टेक्नोलॉजी में और भी बहुत बढ़ोतरी होगी। हमारा देश विश्व के अन्य देशों के मुकाबले टेक्नोलॉजी में बहुत आगे बढ़ चुका है। नई नई टेक्नोलॉजी का विद्यार्थी क्रियान्वित कर रहे हैं। हमारे देश के लगभग 8 से 10 करोड़ लोग विदेशों में अच्छे-अच्छे पदों पर नौकरियां कर रहे हैं। अमेरिका जैसे देश में आईटी क्षेत्र में भारत के लोग बेहतर कार्य करें हैं।
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत काल में आयोजित प्राईड ऑफ इंडिया समारोह शिक्षक, छात्रों और अभिभावकगण के बीच समन्वय बनाने में कारगर सिद्ध होगा। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 में मूल्य आधारित शिक्षा, कौशल व व्यवसायिक शिक्षा तथा बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया गया है। नई शिक्षा नीति में यह भी प्रावधान किया गया है कि बच्चों को प्राईमरी व उच्च शिक्षा से ही उनकी रूचि अनुसार कौशल शिक्षा दी जाए ताकि ये बच्चे बड़े होकर स्टार्ट- -अप के क्षेत्र में काम करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा पैसे कमाने के लिए नहीं हैं। ये मानव संसाधन विकास के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, जिनसे न तो समझौता किया जा सकता है और न ही व्यापार किया जा सकता है।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि आज कम्पीटीशन का युग है। ऐसे में अंग्रेजी के मंहगे स्कूलो में पढ़े हुए बच्चे आगे निकल जाते हैं और ग्रामीण बच्चे अंग्रेजी न आने से हीन भावना का शिकार हो जाते हैं। हमें ग्रामीण क्षेत्र व गरीब बच्चों को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान देना है। लेकिन मातृभाषा को प्राथमिकता देते हुए करना है। खुशी है कि हरियाणा सरकार द्वारा सुपर-100 कार्यक्रम के तहत गरीब मेधावी छात्रों को जेईई-नीट परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। इस साल सुपर-100 कार्यक्रम के 41 छात्रों को आईआईटी में दाखिले के लिए चुना गया है।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने हरियाणा एजुकेटर्स क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आस पास के क्षेत्रों को गोद लेकर उन्हें टीबी के खतरे से मुक्त करने के लिए शुरू किए गए टी.बी मुक्त भारत अभियान से जुड़ें। इससे भारत और हरियाणा को टीबी मुक्त बनाने में आपका महत्वपूर्ण योगदान होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा एजुकेटर्स क्लब को यह महत्वपूर्ण सम्मान समारोह आयोजित करने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि मेरा मानना है कि यह समारोह शिक्षा के सुधार में भी एक मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर हरियाणा एजुकेशन क्लब के प्रधान डॉक्टर रमेश डागर ने महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय का कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पर क्लब की तरफ से स्वागत किया।
वहीं हरियाणा एजुकेशन क्लब सीनियर प्रतिनिधि सीबी रावल ने राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी का हरियाणा एजुकेशन क्लब की तरफ से समापन समारोह में धन्यवाद किया।
कैप्शन-1 हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय मंगलवार को सूरजकुंड के विवान्ता बाई ताज होटल में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में आयोजित ‘‘प्राइड ऑफ इण्डिया अवार्ड -2022‘‘ के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए।