राज्य में रेत/बजरी के नये गड्ढों की पहचान की जायेगी : हरजोत सिंह बैंस

Harjot Singh Bains
Harjot Singh Bains

राज्य में रेत/बजरी के नये गड्ढों की पहचान की जायेगी : हरजोत सिंह बैंस

सस्ते भाव पर रेत/बजरी प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया फ़ैसला

चंडीगढ़, 2 सितम्बरः
मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान की तरफ से राज्य के लोगों को सस्ती रेत/बजरी मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार की तरफ से निजी ज़मीनों के गड्ढों के तौर पर पहचान करने और उनको मंजूरी देने का फ़ैसला लिया गया है।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब राज्य के खनन और भू विज्ञान मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य में रेत/बजरी के नये गड्ढों को मंजूरी देने के लिए ज़मीन मालिक गड्ढों की स्वै-पहचान करके ज़मीन की मालकी इस कार्य से सम्बन्धित अन्य दस्तावेज़ सम्बन्धित इलाके के कार्यकारी इंजीनियर-कम-ज़िला माइनिंग के दफ़्तर में जमा करवा सकते हैं।

स. बैंस ने बताया कि नये गड्ढों सम्बन्धी प्राप्त आवेदन-पत्रों की समीक्षा/मूल्यांकन मौके का निरीक्षण सब- डिविज़नल की कमेटी की तरफ से किया जायेगा। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर नये गड्ढों को ज़िला सर्वे रिपोर्ट में शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धी और जानकारी विभाग की वैबसाईट से हासिल की जा सकती है।

स. बैंस ने कहा कि विभाग के इस फ़ैसले से लोगों को जल्द सस्ते भाव पर रेत और बजरी मिलना शुरू हो जायेगी।

Spread the love