तीसरे पर्यावरण संरक्षण मेले-2024 की सफलता के लिए एनजीओ सोच ने जताया सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद

Initiatives to Support Cultural Industries
Initiatives to Support Cultural Industries
लुधियाना 6 फरवरी 2024
हवा, पानी और मिट्टी को बचाने का संदेश देते हुए एनजीओ, सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन एंड हीलिंग ऑफ एनवायरनमेंट (सोच) द्वारा तीसरे पर्यावरण संरक्षण मेले-2024 को सफल बनाने के लिए आयोजकों ने अलग-अलग स्कूलों, कालेजों, यूनिवर्सिटियों, समाजसेवी संगठनों सहित नगर निगम और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड का धन्यवाद प्रकट किया है।
एनजीओ के सरपरस्त संत बाबा गुरमीत सिंह जी, प्रधान डॉ. बलविंदर सिंह लखेवाली और सचिव डॉ. बृज मोहन भारद्वाज ने कहा कि इस मेले के जरिए उनका उद्देश्य लोगों को हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए कुदरती स्रोतों की संभाल और दोबारा उनसे जुड़ने के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान स्कूलों, कालेजों, यूनिवर्सिटियों और समाजसेवी संगठनों के अलावा, खास तौर पर नगर निगम और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सहित रिसाइकिल विला और एआईपीएल व हर उस व्यक्ति का भी धन्यवाद प्रकट किया, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण उद्देश्य को प्राप्त करने में उनका सहयोग किया।
Spread the love