मान, बेरी और राजा द्वारा निर्मला देवी की कड़ी मेहनत को पहचान प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद
चंडीगढ़, फरवरी 4:
पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन की नयी डायरैक्टर श्रीमती निर्मला देवी ने आज पूर्व मंत्री और पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन के चेयरमैन श्री जोगिन्द्र सिंह मान, विधायक श्री रजिन्दर बेरी और मेयर जालंधर म्यूंसिपल कॉर्पोरेशन श्री जगदीश राज राजा की मौजूदगी में चंडीगढ़ में अपने कार्यालय का कार्यभार संभाल लिया है।
नयी नियुक्ति के लिए श्रीमती निर्मला देवी को बधाई देते हुए पंजाब एग्रो के चेयरमैन श्री मान ने इस नियुक्ति के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और पंजाब कांग्रेस के प्रधान श्री सुनील जाखड़ का धन्यवाद किया।
चेयरमैन और विधायक ने उम्मीद जताई कि श्रीमती निर्मला देवी पंजाब सरकार की लोक समर्थकीय और विकास समर्थकीय नीतियों को लोगों तक पहुँचाने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखेंगे।
इस मौके पर श्रीमती निर्मला देवी ने मुख्यमंत्री, श्री जाखड़, विधायक, चेयरमैन और मेयर का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दी गई नयी जि़म्मेदारी के लिए वह धन्यवादी हैं। उन्होंने इस विशेष समारोह में शामिल होने वाले सभी नेताओं का धन्यवाद भी किया।
इस मौके पर दूसरों के अलावा मेयर म्यूंसिपल कॉर्पोरेशन जालंधर श्री जगदीश राजा, जालंधर से म्यूंसिपल काऊंसलर श्री जगदीश डकोहा, श्री मनमोहन सिंह राजू और श्रीमती डोली सैनी, श्री जगजीत जीता, श्री एन.के. नाहर, श्री एन.के. मेहता, श्री भारत महिमा, श्री सुनील दत्त बोबी, श्री सिव शर्मा और श्री रमन नाहर मौजूद थे।