निरवाण सिंह ने पटियाला हेरिटेज फेस्टिवल में विंटेज कार रैली को दी हरी झंडी

चंडीगढ़, 27 फरवरी :

कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पिछले तीन वर्षों के दौरान पर्यटन के क्षेत्र को पुन: सुरजीती देने पर ज़ोर देते हुये मुख्यमंत्री के पोते निरवाण सिंह ने इस समय के निर्माण के सर्वपक्षीय विकास की तरफ अपनी पूरी संभावना को तलाशने का ज़ोर दिया। इन विचारों का प्रगटावा उन्होंने आज यहां मिनी झील सैक्टर-42 से विंटेज कार रैली को हरी झंडी दिखा कर किया।

पटियाला में चल रहे हेरिटेज फेस्टिवल के हिस्सेके तौर पर की गई रैली पंजाबी यूनिवर्सिटी से मिनी सचिवालय (डीसी कार्यालय रोड) तक जायेगी जो कि थापर कॉलेज से भुपिन्दरा रोड फव्हारा चौक -लोअर माल रोड – ब्रिटिश को-एंड स्कूल चौक -ठीकरीवाला चौक, फुल सिनेमा से होकर गुजऱेगी।

पंजाब ने देश के प्रमुख पर्यटन स्थानों में से मुख्य बनने के लिए सभी संभव कदम उठाए हैं, निरवाण ने आगे कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र को पुन: सुरजीत करने के लिए विभिन्न मार्ग -नीति फ़ैसलों की शुरूआत की है और उम्मीद की है कि इसको और बढ़ावा दिया जायेगा। पटियाला में चल रहा हेरिटेज फेस्टिवल 22 फरवरी से शुरू हुआ है जिसकी आज समाप्ति की गई।

Spread the love