आम आदमी पार्टी ने ढ़ीडसा ग्रुप के साथ गठबंधन की संभावना से किया इनकार
ढ़ींडसा ग्रुप का रुख आम आदमी पार्टी में शामिल होने को लेकर सकारात्मक
राघव चड्ढ़ा और सुखदेव सिंह ढ़ींडसा के बीच हुई मीटिंग सकारात्मक रही
चंडीगढ़, 8 अप्रैल
आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के बीच चल रहे गठबंधन की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए आप के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढ़ा और शिरोमणि अकाली दल(डेमोक्रेटिक) के वरिष्ठ नेता सुखदेव सिंह ढ़ींडसा के बीच बैठक हुई है। लेकिन गठबंधन की बात नहीं, शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के नेताओं को पार्टी में शामिल करने पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शिरोमणि अकाली दल(डेमोक्रेटिक) के साथ कोई गठबंधन नहीं कर रही है, बल्कि सुखदेव सिंह ढींडसा सहित पार्टी के सभी नेता जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे।
चीमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल(डेमोक्रेटिक) दोनों ही पंजाब को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। इसलिए हम लोगों की आवाज उठाने के लिए एक मंच पर आ रहे हैं, ताकि पंजाब के लोगों का विभिन्न सरकारों द्वारा लंबे समय से किए गए शोषण का हिसाब लिया जा सके। चीमा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल(डेमोक्रेटिक) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ढींढसा आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लेकर बेहद सकारात्मक हैं और वे जल्द ही इस बारे में निर्णय लेंगे।