कोवीशील्ड खत्म होने और कोवैक्सीन के एक दिन के बचे स्टाक के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने केंद्र को कोविड वैक्सीन की और सप्लाई के लिए कहा

चंडीगढ़, 9 जुलाईः
पंजाब में कोवीशील्ड खत्म होने और कोवैक्सीन के सिर्फ एक दिन के बचे स्टाक की स्थिति को देखते हुये मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को फिर केंद्र की तरफ से वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाए जाने की जरूरत पर जोर दिया।
अधिकारियों को पंजाब के वैक्सीन कोटे को बढ़ाने के लिए केंद्र के साथ लगातार जोरदार तरीके से संबंध कायम रखें की हिदायतें देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग -अलग क्षेत्रों के धीरे-धीरे खुलने और इनसे जुड़े लोगों को कम से कम कोविड वैक्सीन की एक खुराक लगे होने को नियमित रखने के लिए सप्लाई में विस्तार बहुत जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब में पहले ही 83 लाख के करीब योग्य व्यक्तियों (कुल आबादी का 27 प्रतिशत के करीब) को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और वैक्सीन के स्टाक का प्रयोग सुलझे तरीके से बिना व्यर्थ गवाए किया जा रहा है। कोविड समीक्षा मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उपयुक्त सप्लाई मिलने पर पंजाब एक दिन में छह लाख से अधिक खुराकों का प्रयोग करने के समर्थ है। उन्होंने बताया कि राज्य में 70 लाख लोगों को पहली और 13 लाख लोगों को दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।
मुख्य सचिव विनी महाजन ने मीटिंग के दौरान बताया कि वैक्सीन की और ज्यादा उपलब्धता के लिए प्रशासन केंद्र सरकार के साथ संपर्क में है।

Spread the love