एमसीएम में वर्कशॉप के माध्यम से मेकअप की बारीकियों को उजागर किया

MCM
एमसीएम में वर्कशॉप के माध्यम से मेकअप की बारीकियों को उजागर किया 

चंडीगढ़, 11 दिसम्बर 2021

मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ के कॉस्मेटोलॉजी एंड ब्यूटी केयर विभाग ने ‘एडवांस मेकअप तकनीक’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।

और पढ़ें :-एमसीएम में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) ने उद्यमिता और नवाचार पर कार्यशाला का आयोजन किया

मेराकी मेकअप अकादमी और स्टूडियो, सेक्टर 17, चंडीगढ़ की सुश्री कविता अग्रवाल इस कार्यशाला के लिए प्रमुख वक्ता थीं, जिन्होंने विभिन्न मेकअप तकनीकों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। सुश्री अग्रवाल ने 33 से अधिक प्रतिभागियों को नवीनतम मेकअप से अवगत कराया।

स्टेप बाय स्टेप लाइव प्रदर्शन में, सुश्री अग्रवाल ने मेकअप की महत्वपूर्ण तकनीकों को साझा किया, जिन्हें किसी के सौन्दर्य को बढ़ाने के लिए शामिल किया जा सकता है।कार्यशाला में छात्रों की उत्साही भागीदारी देखी गई, उनके लिए यह कार्यशाला अत्यंत लाभकारी रही ।

प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने नवोदित कॉस्मेटोलॉजिस्ट के कौशल प्रदान करने के लिए इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि पर्सनल ग्रूमिंग व्यक्ति में आत्मविश्वास को बढ़ाती है।

Spread the love