स्वास्थ्य कर्मचारियों की माँगों को पहल के आधार पर पूरा किया जायेगाः ओ.पी. सोनी
चंडीगढ़, 22 नवंबरः
पंजाब राज्य के स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न कर्मचारी यूनियनों द्वारा उठाई जा रही माँगों के निपटारे के लिए उप मुख्यमंत्री ओ.पी. सोनी जो कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के इंचार्ज मंत्री भी हैं, ने आज यहां चण्डीगढ़ में अपने सरकारी रिहायश पर एक विशेष मीटिंग की।
मीटिंग संबंधी और जानकारी देते हुए श्री सोनी ने बताया कि उनके द्वारा आज स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ मिलकर कर्मचारी यूनियनों की विभिन्न श्रेणियों की माँगों संबंधी विचार-विमर्श किया गया।
मीटिंग में कर्मचारियों की माँगों बारे विस्तार में चर्चा की गई और उनकी माँगों की पूर्ति के लिए उठाए जाने वाले कदमों बारे भी रणनीति बनाई गई।
और पढ़ें :- ऑटो रिक्शा चालकों के दिल जीत कर ले गए आम लोगों के मुख्यमंत्री चन्नी
उनकी माँगों की पूर्ति के लिए तारीख़ 23 नवंबर 2021 को दोपहर 12 बजे एक मीटिंग बुलायी गई है, जिसमें यूनियन के नुमायंदों को भी बुलाया गया है। इसके अलावा वित्त विभाग के सचिव को भी इस अहम मीटिंग में शामिल होने की हिदायत की गई है, जिससे माँगों की पूर्ति में किसी भी वित्तीय बाधा को बिना किसी देरी के मौके पर ही हल किया जा सके।
श्री सोनी ने कहा कि वह कर्मचारियों की सभी शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा करना चाहते हैं जिससे कर्मचारी अपनी ड्यूटी कुशलता के साथ निभाएं। उन्होंने धरने पर बैठे कर्मचारी यूनियनों को भी अपील की कि वह काम पर लौटें क्योंकि उनकी माँगों को पहल के आधार पर हल किया जा रहा है।
आज की इस मीटिंग में एम.डी. पीएचएससी भुपिन्दर सिंह, एम.डी. एनएचएम कुमार राहुल, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. अन्देश, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. ओ.पी. गोजरा उपस्थित हुए।