10 अक्तूबर फिरोजपुर 2021
नवरात्रे के शुभ अवसर पर विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने शहर की नमक मंडी स्तिथ सनातन धर्म सभा मंदिर परिसर में छह लाख की लागत से एलईडी का किया शुभारंभ। इस मौके पर नमक मंडी में सब्जी की रेह्ड़ी लगाने वाले लोगों के अलावा शहर वासियों की भीड़ थी ओर हर शहर वासी के च हरे पर खुशी की लहर देखने को मिली। इसके अलावा नवरात्र के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में एल ई डी लगाने वाला फिरोजपुर पहला जिला बना।
जानकारी देते हुए विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने कहा कि जिस घर में सुबह ओर शाम को पूजा पाठ होता है उस घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होती ओर उस घर में कोई भी परेशानी भी नहीं होती। बस इसी कड़ी के तहत हल्के के पार्को व धार्मिक स्थानों में एलईडी लगवाने का शुभ कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत शहर की नमक मंडी में सनातन धर्म सभा मंदिर परिसर में छह लाख रुपए की लागत के साथ एलईडी लगवाई गई है ताकी मंदिर परिसर में सुबह ओर शाम को सेर करने वाले ओर मंडी में रेह्ड़ी लगाने वाले लोग भगवान का नाम ले सके।
इस मौके पर सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष परमजीत अब्रोल ने विधायक परमिंदर सिंह पिंकी का धन्यवाद किया और कहा इससे पहले विधायक ने मंदिर परिसर में ओपन जिम लगवाया था। ओर नवरात्रि के शुभ अवसर पर विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने एलईडी लगवा शहर वासियों को तौफा भेंट किया है। इस अवसर पर नगर कौंसिल अध्यक्ष रिन्कू ग्रोवर, राजिंदर छाबड़ा, गुलशन मोंगा, मर्कस भट्टी, पार्षद परमिंदर हांडा, पार्षद बोहड़ सिंह, सतनाम सिंह, संजय गुप्ता, संजीव गुप्ता, राकेश अब्रोल, अभी धवन, संजीव गुप्ता, कश्मीर भुल्लर, अशोक सचदेवा, पवन मेहता ओर कुलदीप गख्ख्ड़ मौजूद थे।