चंडीगढ़, 14 जून:
पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 40.26 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी कर दी गई है।
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता के अनुसार समग्र शिक्षा के अंतर्गत साल 2021-22 के लिए 4026.05 लाख रुपए का यह अनुदान प्राईमरी और मिडल स्कूलों के विकास के लिए जारी किया गया है।
यह अनुदान स्कूलों में खऱाब अवस्था में पड़े साधनों को प्रयोग योग्य बनाने, खेल के सामान को खरीदने, लैबोरेट्रियों के विकास के लिए, विद्युत खर्चा, इन्टरनेट सेवाओं, पानी की व्यवस्था और सीखने-सीखाने संबंधी सामग्री के लिए ख़र्च की जाएगी। इसके अलावा स्कूल द्वारा इमारत के रख-रखाव, पखानों और स्कूल के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए भी यह राशि प्रयोग में लाई जा सकती है।
प्रवक्ता ने इस संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अमृतसर जि़ले के लिए 331.50 लाख रुपए, बरनाला के लिए 70.15 लाख रुपए, बठिंडा के लिए 171.31 लाख रुपए, फरीदकोट जि़ले के लिए 104.10 लाख रुपए, फ़तेहगढ़ साहिब के लिए 113.65 लाख रुपए, फाजि़ल्का जि़ले के लिए 192.95 लाख रुपए, फिऱोज़पुर के लिए 193.10 लाख रुपए, गुरदासपुर के लिए 265.50 लाख रुपए, होशियारपुर जि़ले के लिए 224.05 लाख रुपए, जालंधर जि़ले के लिए 269.50 लाख रुपए, कपूरथला के लिए 135.90 लाख रुपए, लुधियाना के लिए 350.70 लाख रुपए, मानसा के लिए 122.15 लाख रूपए, मोगा के लिए 137.70 लाख रुपए, मोहाली के लिए 153.90 लाख रुपए, मुक्तसर के लिए 139.30 लाख रुपए, नवांशहर जि़ले के लिए 107.85 लाख रुपए, पठानकोट के लिए 86.65 लाख रुपए, पटियाला के लिए 280.85 लाख रुपए, रूपनगर के लिए 130.85 लाख रुपए, संगरूर के लिए 222.65 लाख रुपए और तरन-तारन जि़ले के लिए 189.75 लाख रुपए की ग्रांट जारी की गई है। प्रवक्ता के अनुसार यह ग्रांट पूरी पारदर्शिता के साथ ख़र्च किए जाने की हिदायतें जारी की गई हैं।