हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास प्राधिकरण (एचएसआईआईडीसी) द्वारा 13 जुलाई, 2021 को होने वाली 100वीं ई-नीलामी की पूर्व संध्या पर खानक गांव में पौधारोपण अभियान चलाया गया

चंडीगढ़, 12 जुलाई– हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास प्राधिकरण (एचएसआईआईडीसी) द्वारा 13 जुलाई, 2021 को होने वाली 100वीं ई-नीलामी की पूर्व संध्या पर खानक गांव में पौधारोपण अभियान चलाया गया, जिसके तहत स्कूल, सामुदायिक केंद्र सहित विभिन्न स्थानों पर लगभग 100 पेड़ लगाए गए।

एचएसआईआईडीसी भिवानी जिले की तोशाम तहसील के खानक गांव में 258.30 हेक्टेयर भूमि पर खनन कार्य किया जा रहा है। यह परियोजना राजस्व पैदा करके राज्य और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजूबत कर रही है । एचएसआईआईडीसी द्वारा शुरू की गई यह कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) की पहल के माध्यम से खदान क्षेत्र के आसपास चल रहे विकास कार्यों से रोजगार के अवसर बढ़े हैं, जिससे स्थानीय लोग भी लाभान्वित होंगे।

ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से प्राप्त अनुरोधों / प्रतिवेदनों के आधार पर सीएसआर कार्य भी समय-समय पर किए जाते हैं। इसके तहत गांव के स्कूलों में आरओ, वाटर कूलर की लगाना, स्कूल में झूले/ओपन जिम की स्थापना करना, विकलांगों के लिए ट्राइसाइकिलों का वितरण, खेल उपकरण, कोविड-19 महामारी के दौरान चिकित्सा सामग्री का वितरण, स्कूल में पेयजल आपूर्ति करवाना, गांव में वृक्षारोपण, गांव में आरसीसी कुर्सियों की स्थापना सहित अनेक कार्य किए जा रहे हैं। कोविड -19 महामारी के दौरान भी ऐसी कई पहल की गईं, जिसके तहत एचएसआईआईडीसी ने सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से पीडि़त लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए अभियान चलाए थे।

यहां खनन कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से किया जा रहा है। खनन के दौरान उत्पादित सामग्री को ई-नीलामी के माध्यम से बेचा जाता है। अब तक कुल 99 ई-नीलामी आयोजित की जा चुकी हैं। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को पूरा करने पर विभाग ने एचएसआईआईडीसी के प्रबन्ध निदेशक श्री अनुराग अग्रवाल को बधाई दी। इसके साथ ही विभाग ने खनक माइंस के एचओडी श्री एमपी सिंह को खनन श्रमिकों का मनोबल बढ़ाने और परियोजना को सही दिशा में सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए उनके दृष्टिकोण और इसे साकार करने की दिशा में मजबूत पहल के लिए बधाई दी।

Spread the love