जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन पर 2 अक्टूबर, 2021 को महात्मा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश में ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे

VIJAY
जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन पर 2 अक्टूबर, 2021 को महात्मा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश में ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे
चंडीगढ़, 30 सितंबर 2021
देशभर में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन पर 2 अक्टूबर, 2021 को महात्मा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश में ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे।

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन ने इस संबंध में आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

और पढ़ें :-स्टेडियम का रख-रखाव व वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के विकास एवं पंचायत विभाग ने भी खेल विभाग के साथ मिल आगे बढक़र तैयारी शुरू कर दी है

श्री विजय वर्धन ने उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुरूप हर ग्राम पंचायत को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाना है, ताकि हरियाणा जल जीवन मिशन में अग्रणी राज्यों में अपनी पहचान बना सके। इसलिए सभी अधिकारी संबंधित ग्राम सभाओं में संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

बैठक में बताया गया कि 2 अक्टूबर को निर्धारित रूपरेखा के अनुसार प्रधानमंत्री सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे और जल जीवन मिशन का विजन, उद्देश्य व आगामी रणनीति से अवगत करवाएंगे। बैठक में जानकारी दी गई कि जल जीवन मिशन के तहत हरियाणा में गांव में जल एवं स्वच्छता समिति गठित की गई है। इस समिति में 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी को भी सुनिश्चित किया गया है। इस समिति की देखरेख में ग्राम कार्य योजना (विलेज एक्शन प्लान) बनाई गई है, जिसमें पेयजल आपूर्ति योजना के बारे में पूर्ण विवरण है और ग्राम पंचायत में इस विवरण के तहत पेयजल आपूर्ति योजना को क्रियान्वित किया जाएगा ।

बैठक में यह भी बताया कि जल जीवन मिशन के तहत  गांव में सभी घरों में कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से सभी घरों में नल के कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं तथा पेयजल योजना के सुदृढीकरण के कार्य प्रगति पर हैं। जल जीवन मिशन के तहत योजना के क्रियान्वयन के पश्चात इसका रखरखाव व संचालन ग्राम जल एवं सीवरेज समिति द्वारा किया जाएगा ।

बैठक में बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत पीने के पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक गांव में पांच महिलाओं को ग्राम पंचायत में प्रशिक्षित किया गया है तथा अब गांव के विज्ञान के छात्रों को भी जल की गुणवत्ता जांचने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि शुद्ध पेयजल उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा सके। पेयजल की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर जन स्वास्थ्य अभियायत्रिकी विभाग द्वारा प्रयोगशालाएं स्थापित की गई हैं, जिनमें कोई भी व्यक्ति जांच के लिए एक मामूली शुल्क अदा कर पानी की गुणवक्ता की जांच करवा सकता है।

जल जीवन मिशन के तहत हर ग्राम पंचायत में पंप ऑपरेटर, बिजली के कारीगर, पाईप के कारीगर इत्यादि को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि पेयजल आपूर्ति योजना से संबंधित सभी मरम्मत व रखरखाव के कार्य समिति गांव में ही करवा सके। यह भी बताया गया कि भारत सरकार ने एक डैश बोर्ड https://ejalshakti.gov.in/ijmreport/ijmindia.aspx बनाया है, जिस पर कोई भी नागरिक अपने गांव से पेयजल संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस डैश बोर्ड पर जल एवं स्वच्छता समिति, पेयजल स्थिति, उपभोक्ताओं, पेयजल गुणवत्ता, पेयजल स्रोत इत्यादि के बारे में जानकारी उपलब्ध है। इस डैश बोर्ड के माध्यम से कोई भी उपभोक्ता पेयजल संबंधित अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है ।

बैठक में जानकारी दी गई कि इस समय जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन कार्यरत हैं, ताकि सभी घरों में प्रतिदिन तय मात्रा में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा सके ।

बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह, विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक श्री आर सी बिढान, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव श्री जे गणेशन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love