सदन में लोक-मुद्दों का सामना करने से भाग रही है ‘शाही सरकार’ -भगवंत मान

MP Bhagwant Mann

‘आप’ ने मुख्य मंत्री को दी फिर से फार्म हाऊस घेरने की चेतावनी

चण्डीगढ़, 18 अगस्त 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने पंजाब विधान सभा के 28 अगस्त को बुलाऐ पंजाब विधान सभा के चंद घंटों के सत्र पर अमरिन्दर सिंह सरकार और कांग्रेस पार्टी को घेरते कहा कि ‘फार्म हाऊस’ तक सिमटी शाही सरकार सदन में भी लोग मुद्दों को सुनने की हिम्मत नहीं कर रही।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान और सोशल मीडिया के द्वारा भगवंत मान ने कहा कि मॉनसून सत्र सही अर्थों में एक दिन का नहीं बल्कि पांच घंटे का है।
भगवंत मान अनुसार, ‘‘इन कांग्रेसियों और अकालियों को लोगों और लोकतंत्र के हित तब ही क्यूं याद आते हैं, जब यह सत्ता से बाहर होते हैं? 13 सितम्बर 2016 को बादलों की सरकार के मौके तत्तकालीन विरोधी पक्ष कांग्रेस के विधायकों ने विधान सभा का सत्र छोटा रखने के विरोध में सदन के अंदर ही धरना लगा दिया था और वहीं रात काटी थी। सुनील जाखड़ और चरनजीत सिंह चन्नी आदि कांग्रेसी नेता इस ‘ड्रामे’ में शामिल थे। क्यूं आज पंजाब कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ अपनी सरकार के पास से 5 घंटों का मॉनसून सत्र बुला कर लोगों और लोकतंत्र के उडाए जा रहे मजाक के बारे में मुख्य मंत्री अमरिन्दर सिंह और स्पीकर राणा केपी सिंह से जवाब मांगेंगे? या फिर कांग्रेसी विधायकों को धरना लगाने के लिए कहेंगे?’’
भगवंत मान ने कहा कि आज जहरीली शराब और शराब माफिया, लैंड और सैंड माफिया पंजाब के पानी का संकट और एसवाईएल, खेती विरोधी अध्यादेश, बिजली संशोधन बिल-2020 और आहलूवालीया समिति जैसे सैंकड़ों ज्वलंत मुद्दा और चुनौतियां हैं, जिनके बारे में बहस के लिए सिर्फ विधान सभा का सदन ही सही स्थान है, परंतु कांग्रेस सरकार ने खुद को ‘माफिया राज’ के हवाले करके लोकतंत्र और लोग मुद्दों से मुंह मोड़ लिया है।
भगवंत मान ने कहा कि यदि राजा साहिब फार्म हाऊस से बाहर नहीं निकल सकते तो इजलास भी फार्म हाऊस पर ही क्यूं नहीं बुला लेते?
भगवंत मान ने चेतावनी दी कि यदि ‘शाही सरकार’ सदन में लोक मुद्दों पर विचार चर्चा का समय नहीं बढाती तो मुख्य मंत्री को फार्म हाऊस से निकालने के लिए फिर से फार्म हाऊस घेरा जाएगा।