— 2023-24 वित्तीय वर्ष (दिसंबर तक) में किसान भवन के माध्यम से 2,63,34,730 रुपये हुई आमदन
— 7880 वर्ग फुट में 36 प्रकार के 700 वृक्षों का लगाया गया है जंगल
एस.ए.एस. नगर (मोहाली / चंडीगढ़) 8 जनवरी 2024
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट की तरफ से आज चंडीगढ़ स्थित किसान भवन और श्री आनंदपुर साहिब (रोपड़) स्थित किसान हवेली में आनलाइन बुकिंग के लिए वेब पार्टल लाँच किया गया। इस अवसर पर स. हरचंद सिंह बरसट ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब लोग मौके पर कमरे बुक करवाने के साथ-साथ इस वेब पार्टल के माध्यम से किसी भी जगह से किसान भवन में कमरे की आनलाइन बुकिंग कर सकते हैं और उचित मूल्य में अधिक सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि kisanbhawan.emandikaran-pb.in वेबसाइट द्वारा किसान भवन और किसान हवेली में बुकिंग करवाने के साथ-साथ अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उन्होंने आगे बताया कि किसान भवन, चंडीगढ़ 3 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें लोगों की सुविधा को मुख्य रखते हुए हर प्रकार के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सबसे खास बात यह है कि लोगों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए यहां पर 100 से अधिक वाहनों की पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध करवाई गई है। यहां 40 बैडरूम और 115 डोरमिट्री बैड हैं, जो आधुनिक सुविधाओं से भरपूर और पूरी तरह से एयर-कंडीशनड हैं, जिनमें टेलीविजन से लेकर स्टडी टेबल तक की सुविधाएं दी गई हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर रावी और चिनाव नाम से दो कॉन्फ्रेंस हॉल हैं, जिनमें 40 से लेकर 100 लोगों के भाग लेने की व्यवस्था है और सतलुज और ब्यास नाम से दो बड़े हॉल भी यहां मौजूद हैं, जिनमें 150 से 1000 तक की संख्या में लोग शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही भोजन के लिए एक बड़ा एयर-कंडीशनड डाइनिंग हॉल भी है। लोगों की सहुलियत के लिए ए.टी.एम. भी लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर ही कम किया जा सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जहां किसान भवन के 7880 वर्ग फीट क्षेत्र में 36 विभिन्न प्रजातियों के 700 वृक्षों का जंगल लगाया गया है, वहीं हरे-भरे लॉन और लैंडस्केपिंग एरिया भी है। उन्होंने बताया कि किसान हवेली, श्री आनंदपुर साहिब (रोपड़) में आधुनिक सुविधाओं से भरपूर कुल 14 कमरे हैं।
स. हरचंद सिंह बरसट ने बताया कि किसान भवन में लगातार बुकिंग चल रही है। जहां अप्रैल में 7,08,350 रुपये की आमदनी हुई थी, वहीं दिसंबर माह तक यह बढ़कर 43,02,154 रुपये तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि 2023-24 वित्तीय वर्ष (दिसंबर तक) में 2,63,34,730 रुपये मंडी बोर्ड को किसान भवन के माध्यम से आमदन हुई है। उन्होंने बताया कि पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से किसान भवन और किसान हवेली में बुकिंग और अन्य कार्यों के लिए अपना सॉफ्टवेयर तैयार किया है, ताकि लोगों को कम लागत पर अधिक सुविधा प्रदान की जा सके और साथ ही मंडी बोर्ड को भी आर्थिक रूप से लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हमेशा किसानों और लोगों के कल्याण के लिए प्रयासरत है और भविष्य में भी उनकी बेहतरी के लिए काम करती रहेगी। इस अवसर पर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर स. परमजीत सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।