पूरे साल का रोडमैप बना कर अपने बूथस्तर तक करें काम: ओपी धनखड़

DHANKAD
पूरे साल का रोडमैप बना कर अपने बूथस्तर तक करें काम: ओपी धनखड़

चण्डीगढ़ 8 दिसम्बर 2021

आज पँचकुला में  भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन माननीय प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री ओम प्रकाश धनखड़ जी के नेतृत्व में तथा माननीय प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो श्री राहुल राणा जी की अध्यक्षता में हुआ,जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर संगठनात्मक विषयों को लेकर चर्चा हुई l

और पढ़ें :-कालबेलिया लोक नृत्य ने याद कराया राजस्थान के सांस्कृतिक पहलुओं को

माननीय ओमप्रकाश धनखड़ जी ने आज युवा मोर्चा को आगामी एक वर्ष के लिए अपना रोडमैप बनाकर उसपर कार्य करने का ओर अमल करने लिए दिशानिर्देश दिए।

1.जिसमे माननीय प्रदेश अध्यक्ष ओ.पी धनकड़ जी ने युवाओं के लिए चुनोतियाँ,

2.सरकार की योजनाओं का पे चर्चा,

3.23जनवरी 2022 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर पूरे प्रदेश 7500 स्थानों पर सुभाष बाबू जी की याद में वंदे मातरम का गायन होगा।

4.आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हरियाणा में तीर्थ स्थलों,स्वतंत्रता आंदोलन में संघर्ष के लोगो की समाधि स्थल व उन जगहों पर जाना,और उन परिवारों का सम्मान किया जाएगा,

प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में माननीय प्रदेशाध्यक्ष युवा मोर्चा राहुल राणा जी ने सभी प्रदेश पदाधिकारी, सभी कार्यकारिणी सदस्यों एवं सभी 22 जिलाध्यक्षों को आगामी कार्यक्रमों के लिए दिशा निर्देश दिए

वन बूथ 10 यूथ: राहुल राणा

बूथ स्तर तक जाकर युवा मोर्चा एक बूथ दस यूथ का संगठनात्मक कार्यक्रम चलाएगा,

युवा मोर्चा न केवल संगठनात्मक बल्कि समाज में जाकर भी युवाओं के हितों के लिए काम करेगा।

बैठक में प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा योगेंद्र शर्मा जी एवं सुमित हुड्डा जी तथा प्रदेश पदाधिकारी सहित सभी जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।