कांग्रेस-अकाली-भाजपा का मकसद एक किसी भी तरह ‘आप’ की सरकार बनने से रोकना – अरविंद केजरीवाल
इन्हें डर है कि अगर हमारी सरकार बन गई तो इनकी लूट हमेशा के लिए बंद हो जाएगी – अरविंद केजरीवाल
गुरदासपुर/चंडीगढ़, 17 फरवरी 2022
आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी विरोधी पार्टियों पर एक साथ हमला बोला। केजरीवाल ने अकाली-कांग्रेस और भाजपा पर आपस में मिले होने का आरोप लगाया और कहा कि आम आदमी पार्टी को हराने के लिए तीनों पार्टियां इक्कठी हो गई है।
और पढ़ें :-ऊंची बोली लगाने वाले को टिकट बेचने वालों को वोट कतई न दें:सरदार प्रकाश सिंह बादल
केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी पार्टियां हमारी ईमानदार राजनीति को हराने के लिए इक_ी हो गई है, तो आप इनकी लूट और भ्रष्टाचार की राजनीति को हराने के लिए इक्कठे हो जाओ। केजरीवाल ने कहा कि इस बार हमें पंजाब को बचाने लिए वोट करना है। अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए वोट करना है। भ्रष्टाचार और माफिया खत्म करने के लिए वोट करना है।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि तीनों पार्टियां मिलकर हमारे खिलाफ साजिशें रच रही है और किसी भी तरह पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से रोकना चाहती है। जिस तरह से ये लोग पिछले 70 सालों से पंजाब को लूट रहे हैं, उसी तरह आगे भी लूटना चाहते हैं। तीनों पार्टियों ने हमेशा आपसी समझौता कर सरकार बनाई और मिलकर पंजाब को लूटा। अब इन्हें डर है कि अगर पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई तो इनकी लूट का धंधा हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।
गुरुवार को केजरीवाल आप उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए गुरदासपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने फतेहगढ़ चूडिय़ां विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बलबीर सिंह पन्नू, डेरा बाबा नानक में गुरदीप रंधावा, गुरदासपुर में आप उम्मीदवार रमन बहल और दीनानगर में शमशेर सिंह के पक्ष में नुक्कड़ सभाएं कर प्रचार किया और लोगों से सभी ‘आप’ उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीताकर भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमारा मकसद पंजाब की शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था को ठीक करना है। हमारा उद्देश्य पंजाब की कृषि और किसानों की हालत ठीक करना है। बिजली पानी की समस्या दूर करनी है। हम नौजवानों को नशे के चंगुल से निकालकर अच्छी शिक्षा और रोजगार देना चाहते हैं। हम पंजाब से भ्रष्टाचार और माफिया खत्म करना चाहते हैं। वहीं कांग्रेस-अकाली और भाजपा का मकसद सिर्फ आम आदमी पार्टी को हराना है।