हमारा प्रचार सफल रहा, अब हैट्रिक पर नजर: भारत भूषण आशू

BHARAT
ਸਾਡਾ ਪ੍ਰਚਾਰ ਸਫ਼ਲ ਰਿਹਾ, ਹੁਣ ਹੈਟ੍ਰਿਕ ਤੇ ਨਜ਼ਰ: ਭਾਰਤ ਭੂਸ਼ਣ ਆਸ਼ੂ  
लुधियाना 18 फरवरी 2022

बीते कई दिनों से शानदार उत्साह के साथ प्रचार कर रहे कैबिनेट मंत्री और लुधियाना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशू में आखिरी दिन इसे एक सफल कैंपेन बताया और कहा कि हलका निवासियों के समर्थन के साथ वह निश्चित तौर पर तीसरी बार जीत दर्ज करेंगे।

और पढ़ें :-भाजपा के रोड़ शो ने बदला फगवाड़ा का राजनीतिक रूख

आशु ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि इस बार कई तरफ से चुनौतियां हैं लेकिन लुधियाना पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लोग हर उम्मीदवार को भली-भांति जानते हैं और उन्हें पता है कि कांग्रेस पार्टी और उसकी टीम ही उनकी जरूरतों को पूरा कर सकती है।
आशु ने कहा कि लोगों द्वारा प्रशंसा, शिकायतें और सुझाव संपत्तियां हैं और उन्होंने उन संपत्तियों को प्रचार के दौरान इकट्ठा कर लिया है,ताकि अगले 5 साल उनके हल पर काम कर सकें।
चुनाव प्रचार के दौरान आशु ने किसी पर निशाना साधने की बजाए, अपनी सोच और बीते सालों के दौरान किए गए कार्यों के रिपोर्ट कार्ड पर फोकस किया, जो सकारात्मक सोच पर विश्वास रखते हैं।
आशु में कहा कि किसी के बारे में नकारात्मक बोलना आपको बड़ा नहीं बनाएगा। बल्कि आपका काम और आपकी सोच ज्यादा बोलती है।
आशु ने कहा कि लुधियाना पश्चिमी के लोगों ने बीते सालों के दौरान उनके काम को देखा है और उन्हें सराहा है व वे निश्चित तौर पर हलके के विकास के लिए वोट देंगे।
Spread the love