मुख्यमंत्री को आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटरज भेंट किए

शिमला, 12 जुलाई 2021
प्रोक्टर और गैम्बल, बद्दी के वरिष्ठ प्रबन्धक जेपी भदोला ने कंपनी की ओर से आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को 25 आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटरज, 21500 फेस मास्क और हैंड सेनिटाईजर की 204 बोतलें भेंट कीं।
कैडबरी माॅन्डेज इंडिया, बद्दी के प्लांट हैड अतुल कुलकर्णी और मानव संसाधन प्रमुख मधुर राठौर ने कंपनी की ओर से मुख्यमंत्री को 90 आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटरज भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने इस परोपकारी कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के योगदान जरूरतमंद लोगों की सहायता करने तथा अन्य संस्थाओं को भी उदारतापूर्वक दान करने के लिए प्रेरित करने में सहायक सिद्ध होेंगे।

Spread the love