खानापूर्ति है टास्क फोर्स, मंडी माफिया में शामिल हैं कांग्रेसी मंत्री व विधायक – कुलतार सिंह संधवां
बठिंडा, 24 अक्तूबर 2020
उत्तर प्रदेश और बिहार समेत बाहरी राज्यों से पंजाब की मंडियों में बड़े स्तर पर बिकने आ रहे धान को रोकने के लिए पंजाब सरकार द्वारा गठित की गई स्पैशल टास्क फोर्स को केवल खानापूर्ति करार देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने इस गोरखधंधे में सत्ताधारी कांग्रेस के नेताओं, विधायकों और मंत्रियों के शामिल होने के दोष लगाए हैं और खुराक और सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु का इस्तीफा मांगा है।
पार्टी के सीनियर नेता और विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय मंडी माफिया में पंजाब के कांग्रेसी नेता, विधायक और मंत्री खुद शामिल हैं और इस धंधे को सरकारी संरक्षण के अधीन शराब और रेत माफिया की तरह पूरे संगठनात्मक तरीके से चलाया जा रहा है। पटियाला पनसप के जिला मैनेजर की वट्टसएप चैट ने सबूतों समेत यहां तक पुष्टि कर दी है कि किसानों का खून चूस कर की जा रही अंधी लूट का हिस्सा भारत भूषण आशु जैसे मंत्रियों व कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी तक भी जाता है।
कुलतार सिंह संधवां ने कहा, ‘‘आधे से अधिक सीजन बीत गया है। माफिया से मिलते मोटे कमिशन के कारण सरकारी तंत्र ने आंखें बंद कर ली थी। अब जब किसानों ने अपने हितों के लिए बाहर के ट्रक खुद घेरने शुरू कर दिए तो सरकार ने जिला टास्क फोर्स के गठन का नाटक कर दिया।’’
संधवां ने कहा कि दुख की बात यह है कि केंद्र और प्रदेश सरकार की नलायकीयों और अच्छे प्रबंध न होने के कारण जहां यू.पी-बिहार के किसानों का विचोलीए सत्ताधारी राजनीतिज्ञों के साथ मिल कर शोषण कर रहे हैं, वहीं यू.पी. -बिहार से आधे मूल्य खरीदे धान को पंजाब में एमएसपी पर बेच कर पंजाब के किसानों के हितों पर डाका मारा जा रहा हैं। संधवां ने कहा कि यदि पंजाब के किसानों के धान की खरीद के लिए जारी हुई कैश क्रेडिट लिमट (सीसीएल) को इस माफिया ने पहले ही खत्म कर दिया तो पंजाब के किसानों के देरगामी धान की खरीद कौन करेगा।
संधवां ने मुख्य मंत्री अमरिन्दर सिंह से मांग की है कि वह भारत भूषण आशु को तुरंत बर्खास्त करके इस धंधे में शामिल सभी कांग्रेसी विधायकों और मंत्रियों की हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच करवाएं, क्योंकि इसमें राहुल गांधी तक का नाम बोल रहा है।