जिले में 213918 मीट्रिक टन धान की खरीद
475 करोड़ किसानों को मिले
475 करोड़ किसानों को मिले
फाजिल्का, 2 दिसंबर 2024
इस बार फाजिल्का जिले में परमल धान की बंपर फसल हुई है। जिले के मेहनती किसानों ने देश के खाद्यान्न भंडार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिले में धान उत्पादन का आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा है. पिछले साल जिले में कुल 170128 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी, जबकि इस बार जिले की मंडियों में 213918 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है. यह पिछले साल के उत्पादन का 126 प्रतिशत बनता ह। यह जानकारी जिला एवं खाद्य आपूर्ति नियंत्रक वंदना कंबोज ने दी है ।
उन्होंने बताया कि इस साल पनग्रेन ने 73 हजार मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 51,577 मीट्रिक टन, पनसप ने 47872 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन ने 32397 मीट्रिक टन और निजी व्यापारियों ने 9072 मीट्रिक टन धान खरीदा है। खरीद के मामले में पनग्रेन अग्रणी एजेंसी रही है।
उन्होंने आगे बताया कि इसके लिए किसानों को सरकारी एजेंसियों द्वारा 475 करोड़ 18 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार जिले में धान के रकबे में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
उधर, जिले के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. संदीप रिणवां ने बंपर उत्पादन के लिए किसानों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि फाजिल्का के किसान बहुत मेहनत करते हैं और कृषि विभाग व खातीबाड़ी यूनिवर्सिटी द्वारा दी गई तकनीक से खेती करते हैं। यही वजह है कि किसान को अच्छी पैदावार मिली है. यहां बता दें कि ये आंकड़े सिर्फ परमल धान के हैं और बासमती धान का उत्पादन अलग है।