दो बार दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी सदस्य कालरा के शिरोमणी अकाली दल में शामिल होने से परमजीत सिंह सरना के ग्रुप को जोरदार झटका

चंडीगढ़ 03सितंबर 2021 शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में दो बार दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी (डीएसजीएमसी) के सदस्य सुखबीर सिंह कालरा के अकाली दल में शामिल होने से शिरोमणी अकाली दल (दिल्ली ) ग्रुप परमजीत सिंह सरना को जोरदार झटका लगा।
श्री कालरा का स्वागत करते हुए सरदार बादल ने उन्हे पार्टी और डीएसजीएमसी में उचित सम्मान और मान्यता देने का आश्वासन दिया।
दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और मनजिंदर सिंह सिरसा की उपस्थिति में उन्हे पार्टी की सदस्यता देने के लिए आभार प्रकट करते हुए श्री कालरा ने कहा कि उनके जुड़ने से उनके और ज्यादा सहयोगी अकाली दल में शामिल होंगें। उन्होने कहा , ‘ मेरे जैसे कई अन्य लोग हैं , जो परमजीत सिंह सरना और उनके सहयोगियों के कामकाज से परेशान और असंतुष्ट हैं, और शिअद( दिल्ली)को अलविदा कहना चाहते हैं’’।

Spread the love