विद्यार्थियों की पढ़ाई में सुधार लाने के लिए अभिभावक-अध्यापक मीटिंग 7 और 8 जनवरी को

Punjab school education department
चण्डीगढ़, 2 जनवरी:
पंंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई का मुल्यांकन करने और इसमें और अधिक सुधार लाने के लिए 7 और 8 जनवरी 2021 को सभी स्कूलों में अभिभावक-अध्यापक मीटिंग करने के निर्देश दिए हैं।
इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि डायरैक्टर एस.सी.ई.आर.टी द्वारा जारी किये गए पत्र में इन मीटिंगों के दौरान अध्यापकों को बच्चों और उनके माता-पिता के साथ सम्पर्क करने के लिए कहा गया है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कमीयों व कमज़ोरियों का पता लगाकर इस कार्य को और बेहतर बनाया जा सके। प्रवक्ता के अनुसार इसका मुख्य मकसद बच्चों की पढ़ाई को और भी ज्यादा योजनाबद्ध बनाना है। इस दौरान अध्यापकों को कोविड -19 सम्बन्धी जारी हिदायतों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
Spread the love