परगट सिंह ने सुरजीत हाकी सोसायटी के लिए 31 लाख की ग्रांट का किया एलान, बजट उपलब्ध करने का भी दिया भरोसा

PARGAT SINGH
ਪਰਗਟ ਸਿੰਘ ਵੱਲੋਂ ਸੁਰਜੀਤ ਹਾਕੀ ਸੋਸਾਇਟੀ ਲਈ 31 ਲੱਖ ਦੀ ਗ੍ਰਾਂਟ ਦਾ ਐਲਾਨ, ਬਜਟ ਉਪਬੰਧ ਕਰਨ ਦਾ ਵੀ ਦਿੱਤਾ ਭਰੋਸਾ
कहा, पंजाब सरकार राज्य की खेल विरासत की शान को फिर  बहाल करने के लिए वचनबद्ध

जालंधर, 31 अक्तूबर 2021

खेल मंत्री पंजाब स.परगट सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से आने वाले साल से सुरजीत हाकी सोसायटी के लिए बजट उपलब्ध करने के लिए संभावनायों को तलाश किया जाएगा।

और पढ़ो :-कोरोना महामारी के दौरान एसोसिएट/प्राईवेट स्कूलों ने बच्चों को जोड़े रखा शिक्षा के साथ – सोनी

सुरजीत हाकी टूर्नामैंट के समाप्ति समागम को संबोधन करते हुए स.परगट सिंह ने सोसायटी द्वारा हाकी की खेल को बढावा देने के लिए किए जा रहे प्रयत्नों की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सोसायटी के सभी प्रयत्नों जो खेल को उत्साहित करने के लिए किये गए है का सम्मान करती है और सोसायटी के प्रयासों को उत्साहित करने के लिए हर संभव यत्न किये जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की तरफ से भविष्य में इसके लिए बजट उपलब्ध करने की कोशिश की जाएगी।

इस अवसर पर स.परगट सिंह की तरफ से हाकी को और प्रफुलित करने के लिए किये जा रहे प्रयत्नों को उत्साहित करने के लिए 31 लाख रुपए की ग्रांट देने का ऐलान भी किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य में खेल सभ्याचार को विकसित करने के लिए वचनबद्ध है और इसके लिए पहले ही राज्य सरकार की तरफ से गतिविधियां शुरू की जा चुकी है।

स.परगट सिंह ने कहा कि यह खेल गतिविधियां युवाओं की ऊर्जा शक्ति को खेल के क्षेत्र में रचनात्मिक तरफ़ लगाने में मददगार सिद्ध होंगी।

सोसायटी की तरफ से किये जा रहे प्रयासों की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि सुरजीत हाकी सोसायटी ने देश में पैदा हुए महान ओलम्पियन की तरफ से सृजन की विरासत को बनाए रखने के लिए कई यत्न किये है। उन्होंने यह भी कहा कि इस जीत ने राष्ट्रीय खेल को फिर जीवित करने के लिए अभियान की नींव रख दी है। कैबिनेट मंत्री ने सुरजीत हाकी सोसायटी को इनाम की राशी के लिए 5 लाख रुपए देने के लिए गाखल ग्रुप विशेषकर अमोलक सिंह गाखल के प्रयत्नों की प्रशंसा की।

Spread the love