कहा कि ‘‘ कुछ जरूरतमंद लड़कियों की शिक्षा’’ के लिए यां गरीबों की भलाई के लिए इसका उपयोग किया जाए
कहा कि न कभी पेंशन ली है न ही एक भी पैसा पेंशन से स्वीकार करेंगें
चंडीगढ़ 17 मार्च 2022
पांच बार के मुख्यमंत्री सरदार परकाश सिंह बादल ने आज सरकार और पंजाब विधानसभा स्पीकर से अपनी पेंशन को कुछ सामाजिक कार्यों में लगाई जाने की अपील की तथा कहा कि ‘‘ पेंशन को कुछ जरूरतमंद छात्राओं को उनकी शिक्षा में मदद करने के लिए उपयोग किया जाए, क्योंकि लड़कियों को शिक्षित कराना हमेशा ही मेरे दिल के करीब रहा है।
और पढ़ें :-अकाली दल के जिलाध्यक्षों ने सरदार सुखबीर सिंह बादल का पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव ठुकराया
सरदार बादल ने हजारों ‘‘ बेटियों ’’ को व्यक्तिगत रूप से उनकी पूरी शिक्षा सुनिश्चित करने की सलाह दी है। उनका मुझपर पूरा अधिकार है, क्योंकि उन्होने हमेशा मेरे जीवन को समृद्ध किया है, जो केवल बेटियां की कर सकती हैं। उनके स्नेह ने मुझे मेरे जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण क्षणों में भी ताकत दी है’’ सरदार बादल ने इस विषय पर अनुरोध करने के बाद एक बयान में कहा।
सरदार बादल ने कहा कि उन्होने जीवन भर कोई पेंशन नही ली , क्योंकि वे शुरू से ही सक्रिय विधायक रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बारे में किए गए प्रचार को ‘मनोरंजक’’ करार दिया तथा कहा कि उन्होने 11 बार के विधायक होते हुए अतीत में कभी भी पेंशन नही ली है।
सरदार बादल ने स्पीकर से अपील की है कि उनके लिखित अनुरोध से परे इस संबंध में आवश्यक औपचारिकता , यदि कोई हो तो उन्हे सूचित करें ताकि वह उन्हे जल्द से जल्द पूरा कर सकें।
सलंग्न: सरदार परकाश सिंह बादल द्वारा स्पीकर , पंजाब विधानसभा को लिखे गए पत्र की प्रति