कोविड -19 टीकाकरण मुहिम
चंडीगढ़, 20 अप्रैलः
ज़िला पठानकोट पंजाब भर में सबसे अधिक लाभपात्रियों का कोविड-19 टीकाकरण करवा के अग्रणी रहा है। यह प्रगटावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने ज़िला अस्पताल, मोहाली में कोविड-19 टीके की दूसरी ख़ुराक लेने के बाद किया।
स. सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पहले ही भारत सरकार के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान पंजाब में कोविड -19 टीके की कमी और टीके की तुरंत सप्लाई का मुद्दा उठाया है। इसके साथ ही राज्य को बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनज़र आक्सीजन भंडारों में आ रही आक्सीजन की कमी के कारण राज्य में दो नये आक्सीजन प्लांटों के लिए तत्काल मंजूरी की भी माँग की है।
मंत्री ने कहा कि स्थिति चिंताजनक है राज्य के पास टीके का सिर्फ़ एक दिन का भंडार बचा है जबकि केंद्र सरकार ने 1 मई, 2021 से 18 साल से अधिक उम्र की सारी आबादी को टीके लगाने का ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के पास स्वास्थ्य का मज़बूत बुनियादी ढांचा है और 3000 से अधिक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में एक दिन के दौरान कम से कम 3 लाख मरीजों को टीके लगाने के लिए समर्थ हैं। परन्तु भारत सरकार की तरफ से टीके की कम सप्लाई होने के कारण पंजाब सरकार रोज़मर्रा के 2 लाख व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने में असमर्थ है।
अब तक लगभग 23.4 लाख व्यक्तियों को कोविड -19 का टीका लगाया गया है जिसके अंतर्गत 1,69,268 हैल्थ केयर वर्करों को पहली ख़ुराक, 81,104 हैल्थ केयर वर्कर को दूसरी ख़ुराक, 3,14,427 फ्रंट लाईन योद्धों को पहली ख़ुराक और 72,845 फ्रंट लाईन योद्धों को दूसरी ख़ुराक दी गई है। इसी तरह 45 से अधिक उम्र के 18,63,111 लाभपात्रियों को पहली ख़ुराक और 90,172 को दूसरी ख़ुराक दी गई है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के इलाज और प्रबंधन सेवाओं को मज़बूत करने के लिए राज्य सरकार ने 16 और निजी अस्पतालों की शिनाख़्त की है जहाँ गंभीर रूप में प्रभावित मरीजों के लिए ट्रशरी स्तर की सहूलतें उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब में ज़रुरी एल-2, एल -3 और वैंटीलेटरों वाले बैड मौजूद हैं।
उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि वह अपने पारिवारिक सदस्यों की सुरक्षा के लिए कोविड-19 सम्बन्धी ज़रूरी सावधानियों की पालना करने और सरकार की तरफ से सरकारी केन्द्रों में किये जा रहे मुफ़्त कोविड-19 टीकाकरन का अधिक से अधिक लाभ लें