पटियाला डिवैल्पमैंट अथारिटी द्वारा रिहायशी और कमर्शियल जायदादों की ई- नीलामी

Patiala Development Authority
 ਪਟਿਆਲਾ ਡਿਵੈੱਲਪਮੈਂਟ ਅਥਾਰਟੀ ਵੱਲੋਂ ਰਿਹਾਇਸ਼ੀ ਤੇ ਕਮਰਸ਼ੀਅਲ ਜਾਇਦਾਦਾਂ ਦੀ ਈ-ਨਿਲਾਮੀ 
25 अगस्त तक शहरी क्षेत्र में जायदादें खरीदने का मौका

चंडीगढ़, 20 अगस्त 2022

पटियाला डिवैल्पमैंट अथारिटी ( पी. डी. ए.) द्वारा अपने अधीन आते अलग-अलग शहरों जैसे कि पटियाला, संगरूर, नाभा और अमरगढ़ में रिहायशी और कमर्शियल साईटों की ई-नीलामी की जा रही है। यह ई-नीलामी 15 अगस्त को शुरू हुई थी और 25 अगस्त, 2022 को बाद दोपहर 3 बजे तक चालू रहेगी।

और पढ़ें – नयी राइस मिलों के लिए अंतिम रजिस्ट्रेशन की आखि़री तारीख़ 5 सितम्बर तक बढ़ाई जायेगी

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इन शहरों में अपना मकान बनाने या कारोबार शुरू करने का यह सुनहरी मौका है।

उन्होंने बताया कि इस ई-नीलामी में हिस्सा लेने की प्रक्रिया और सम्बन्धित जायदादों की मुकम्मल जानकारी ई-नीलामी पोर्टल www.puda.e-auctions.in  पर उपलब्ध है।

उन्होंन बताया कि इस ई-नीलामी में कुल 280 जायदादें उपलब्ध हैं, जिनमें कमर्शियल जायदादों में 58 दुकानें, 55 बूथ, 33 एस. सी. ओज., 6 एक मंजिला दुकानें और 3 दुकान- कम- फ़लैट के इलावा 124 रिहायशी प्लाट और एक मकान भी शामिल है।