’जिले की मंडियों में 4.05 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की आमद
बरनाला, 29 अप्रैल
जिला बरनाला में किसानों को गेहूँ की खरीद के लिए आनलाइन अदायगी सीधी खातों में करने की प्रक्रिया जारी है। इस संबधी डिप्टी कमिश्नर बरनाला स. तेज प्रताप सिंह फूलका ने बताया कि 28 अप्रैल तक किसानों के खातों में 635 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गेहूँ की खरीद के लिए प्रबंधों में कोई कमी रहने नहीं दी जा रही।
इस मौके डी एफ एस सी अतिन्दर कौर ने बताया कि जिले की मंडियों में 28 अप्रैल तक 4,05, 764 मीट्रिक टन गेहूँ की आमद हुई है, जिस में से विभिन्न खरीद एजेंसियों द्धारा 3,94,855 टन गेहूँ की खरीद की गई है।