भारतीय पैरा-ओलपिंक कमेटी (पीसीआई) ने टोकियो ओलपिंक विजेताओं के लिए पुरस्कार के ऐलान की मांग उठाई

The Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari being presented a book entitled ?Human Rights? by Shri Avinash Rai Khanna X MP of Rajyasabha, in New Delhi on October 07, 2015.

चंडीगढ़, 28 जुलाई: भारतीय पैरा-ओलपिंक कमेटी (पीसीआई) ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अपील की है कि वह टोकियो पैरा-ओलपिंक 2020 में हिस्सा लेने वाले संभावित विजेता खिलाडिय़ों के लिए नकद पुरस्कार सहित इनामों का ऐलान करें। यह अपील कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा पैरा-ओलपिंक खिलाडिय़ों के पुरस्कारों का ऐलान करने के उपरांत की गई है, जिसमें नकद पुरस्कार के अलावा नौकरी व मैडल भी शामिल हैं।

पैरा-ओलपिंक गेमज दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए यह सबसे बड़ा मंच है। यह गेमज इस वर्ष 24 अगस्त से 5 सितंबर तक हो रहे हैं।

पीसीआई के सरप्रस्त अविनाश राय खन्ना ने मुख्य मंत्रियों को लिखे एक पत्र में कहा है कि पैरा-ओलपिंक गेमज, ओलपिंक गेमज वाले स्थान पर ही, उन्हीं स्तर व नियमों के तहत करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि पीसीआई द्वारा इन खेलों में 53 दिव्यांग खिलाड़ी भेजे जा रहे हैं, जो अलग-अलग गेमज से संबंधित हैं। उन्होंने आशा जाहिर की कि भारतीय पैरा-ओलपिंक खिलाड़ी इन खेलों में उत्तम कारगुजारी दिखाएंगे।

पीसीआई ने मुख्यमंत्रियों को अपील की कि इन गेमज में हिस्सा लेने तथा इन विजेता खिलाडिय़ों के लिए स्टेट अवार्डों का ऐलान किया जाए। श्री खन्ना ने कहा कि पुरस्कारों के ऐलान के साथ इन खिलाडिय़ों को प्रेरणा व हौंसला ही नहीं मिलेगा, बल्कि समाज में उनका सम्मान भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बिना किसी पक्षपात के दिव्यांग खिलाडिय़ों के लिए भी ओलपिंक खिलाडिय़ों की तर्ज पर पुरस्कार देने का ऐलान किया जाए।

Spread the love