स्पीकर द्वारा भगत कबीर जयंती के मौके पर लोगों को बधाई

चंडीगढ़, 4 जून:
पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने कबीर जयंती के मौके पर लोगों को बधाई दी है और उनको भक्ति लहर के महान संत की शिक्षाओं पर चलने की अपील की है जिन्होंने आपसी प्रेम -प्यार, भाईचारे और शान्ति का संदेश दिया है।
स्पीकर ने अपने एक संदेश में कहा कि भगत कबीर ने लोगों को मानवता का संदेश दिया है और उनकी शिक्षाएं मौजूदा भौतिकवादी युग में बहुत ज़्यादा महत्ता रखती हैं। उन्होंने कहा कि भगत कबीर जी की गुरू ग्रंथ साहिब में दर्ज वाणी हमेशा ही लोगों का मार्ग दर्शन करती रहेगी जोकि जाति, नस्ल और धर्म से ऊपर उठने का संदेश देती है।