पेडा ने विभिन्न पदों के लिए की सात पेशेवरों की नियुक्तियां

चंडीगढ़, 7 जनवरीः
पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डा. राज कुमार वेरका के योग्य नेतृत्व में पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) में भर्ती मुहिम चलाई गई।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पेडा के प्रवक्ता ने बताया कि पेडा के मुख्य कार्यसाधक अधिकारी नवजोत पाल सिंह रंधावा ने एजेंसी में विभिन्न पदों के लिए चुने गए सात उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके परर पेडा के चेयरमैन श्री एस.एस. हंसपाल और पेडा के ज्वाइंट डायरैक्टर श्री आर.के. गुप्ता भी उपस्थित थे।

प्रवक्ता के मुताबिक चुने गए उम्मीदवार उच्च शिक्षा प्राप्त हैं और पेडा के बेहतर प्रबंधन में अहम योगदान डालेंगे। श्री एच.एस. हंसपाल, चेयरमैन पेडा ने चुने गए उम्मीदवारों को बधाई दी और शुभकामनाएँ दीं। यह चयन पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पीईसी) द्वारा मुकाबला परीक्षा के द्वारा किया गया जो कि गेट परीक्षा से कम नहीं थी। यह चयन सिर्फ़ लिखित परीक्षा के आधार पर किया गया था।

Spread the love