प्रवक्ता ने आगे बताया कि इन सभी श्रेणियों में पहला इनाम 50 हज़ार रुपए होगा जबकि दूसरा इनाम 30 हज़ार रुपए का होगा। इन पुरुस्कारों के इच्छुक और ज्यादा जानकारी और प्रश्नावली पेडा की अधिकारित वैबसाईट www.peda.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन फार्म पेडा के मुख्यालय, सैक्टर- 33, चंडीगढ़ में भी उपलब्ध हैं। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख़ 15 सितम्बर, 2022 तक बढ़ाई गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान और श्री अमन अरोड़ा की दूरअन्देशी सोच स्वरुप वातावरण समर्थकी ऊर्जा के सभ्य प्रयोग और संरक्षण के लिए निरंतर यत्न करने वाले भाईवालों को मान्यता दी जा रही है और पुरुस्कार देने की यह पहलकदमी राज्य में ऊर्जा संरक्षण कामों को और उत्साहित करेगी।
ज़िक्रयोग्य है कि पंजाब में नवीकरणीय ऊर्जा प्रोग्रामों/ प्रोजैक्टों के प्रचार और विकास के इलावा ऊर्जा संरक्षण प्रोग्रामों को लागू करने वाली राज्य की नोडल एजेंसी है।