![BHAGWANT BHAGWANT](https://newsmakhani.com/wp-content/uploads/2022/02/BHAGWANT-.jpg)
वोट खरीदने वाला कभी भी लोगों का भला नहीं कर सकता , सरकार बनाकर पांच साल मौज करेगा: भगवंत मान
इस बार पंजाब को बचाने के लिए वोट जरूर करें, भ्रष्टाचार-माफिया खत्म करने के लिए वोट डालनी है: भगवंत मान
धुरी (संगरूर)/चंडीगढ़, 18 फरवरी 2022
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और सांसद भगवंत मान ने अपने विधान सभा हलके धूरी में चुनाव प्रचार करते हुए लोगों से अपील की, ” दो दिन जागरूक रहकर 20 तारिख को अपनी एक एक वोट ‘झाड़ू’ के निशान पर डालकर अपना फ़र्ज़ निभाओ, अगले पांच साल तक वह (मान) अपना फ़र्ज़ निभाते रहेंगे। पंजाब को फिर से हस्ता, खेलता पंजाब बनाया जायेगा, पंजाब का खाली खजान भरा जाएगा और हर घर में नौकरी देकर चूल्हों की आग जलती हुई जारी जाएगी।” यह अपील मान ने अपने विधान सभा हलके के धुरी में एक बड़ी चुनाव रैली को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि 20 तारीख अपनी किस्मत खुद लिखने का मौका है। इसलिए धूरी की जनता अपनी वोट ‘झाड़ू’ के निशान पर डाल कर पंजाब के खराब हुए ‘ट्रांसफार्मर’ को चलाएंगे, जिससे पूरे पंजाब में रोशनी हो जाएगी।
और पढ़ें :-अरविंद केजरीवाल काम के मुद्दे पर चुनाव लड़ते हैं, बेईमान पार्टियां कीचड़ उछालने की राजनीति करती है – राघव चड्ढा
शुक्रवार को धूरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने लोगों को आगाह किया कि भ्रष्ट पार्टिये आज से शराब और पैसे बांटेगी। लेकिन आपको सावधान रहना होगा, क्योंकि पूरी दुनिया की निगाहें धुरी हलके पर टिकी हुई हैं। मान ने कहा, “पंजाब के लोग पीढ़ियों से मतदान करते आ रहे हैं और राजे-राणे लोगों की वोट लेकर आम लोगों के लिए अपने महलों के दरवाजे बंद कर देते हैं, लेकिन अब 20 तारीख को आम लोग इन राजों, महाराजों के महलों के दरवाजों को बाहर से टाला लगा देंगे।” उन्होंने कहा कि जब पारंपरिक पार्टियों के नेताओं ने देश के लोगों के लिए कुछ नहीं किया, तभी अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और उन्हें (मान) अपनी नौकरी और कामकाज छोड़ राजनीति को क्षेत्र में आना पड़ा।
भगवंत मान ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब की जनता ने अपना पूरा समर्थन दिया है और लोगों की उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं। इसलिए आप सरकार बनने पर पंजाब से बेरोजगारी, नशाखोरी, भ्रष्टाचार और माफिया राज को मिटाना है। हरे रंग की कलम की ताकत लोगों के लिए होगी और लोगों के फैसले लोगों द्वारा किए जाएंगे। मान ने आरोप लगाया कि अकाली दल बादल ने पंजाब की बसें खा लीं, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के ट्रक खा लिए। इन नेता पंजाब की दौलत खा गए और अपने महलों ुसार कर बैठ गए। उन्होंने कहा कि पंजाब के खजाने भरा जायेगा और इस खजाने के साथ लोगों को सुविधायें मुहैया कराई जाएगी।
मान ने दावा किया कि पंजाब के युवाओं को नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनाना है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए पेट्रोल पंपों के वितरण में कोटा रखा जाएगा। रोजगार सृजित करने के लिए सुविधाएं और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। विदेश जाने वाले पंजाब के तेज तरार दिमाग को रोक कर पंजाब में काम देना है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि वोट खरीदने वाला कभी भी लोगों का भला नहीं कर सकता बल्कि वह सरकार बना कर पांच साल मौज करेगा। इस बार पंजाब बचाने के लिए सभी लोग ‘आप’ को वोट जरूर डालेंगे और पंजाब को फिर से खुशहाल और भंगड़े डालता पंजाब बनाएंगे।