सांसद गुरजीत औजला ने हरी झंडी देकर मैराथन की शुरूआत की

ਗੁਰਜੀਤ ਔਜਲਾ
ਲੋਕ ਆਪਣੀ ਸਿਹਤ ਪ੍ਰਤੀ ਪੂਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਜਾਗਰੂਕ ਹੋਣ - ਗੁਰਜੀਤ ਔਜਲਾ
अमृतसर हार्ट इंस्टीट्यूट के द्वारा मैराथान का आयोजन

अमृतसर, 17 अक्तूबर 2021

 

लोगों को अपनी सेहत प्रति जागरूक करनेसेहत की तरफ ध्यान और बीमारियाँ से बचने के लिए अमृतसर हार्ट इंस्टीट्यूट जनता हस्पताल की तरफ से मैराथान का आयोजन किया गयाजिस में पंजाब यू.पी.राजस्थानहिमाचल प्रदेश और हरियाणा के 3 हजार एथलीटों ने भाग लिया। इस मैराथान को सांसद गुरजीत सिंह औजलाविश्व प्रसिद्ध हार्ट स्पैशलिस्ट पद्म विभूषण डॉ. टी.एस. कलेर और हार्ट स्पैशलिस्ट डा. मानन आनंद ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके 10 किलोमीटर दौड़ मुकाबलो के विजेता लड़कों को पहल इनाम 20 हजार, दूसरे   10 हजारतीसरा 5 हजार, 5 किलोमीटर में लड़कियों को 15 हजारदूसरा इनाम 7 हजार रुपए और तीसरा 4 हजार रुपए इनाम दिया गया।

और पढ़ें :-भारत में असमानता पर एमसीएम संकाय द्वारा रचित पुस्तक का विमोचन

इस मौके सांसद औजला ने मैराथन करवाने के लिए डॉ. आनंद के प्रयासों की प्रशंसा की और बड़ी संख्या में बच्चों का इसमें भाग लेने पर खुशी का प्रगटावा करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में हम अपनी सेहत प्रति जागरूक नहीं हैंहमें सब से पहले अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और रोजाना सैरदौड़योगा या अन्य एकसाईज़ करनी चाहिएजिससे बीमारियाँ से बचा जा सके। उन्होनें कहा कि पंजाब सरकार खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाने के लिए उनको नकद इनामनौकरियां और खेल स्टेडियम के नाम खिलाडि़यों के नाम पर पर रख रही है।

इस मौके डा. कलेर और डा. मानन आनंद ने कहा कि अपने दिल की सुरक्षा के लिए हमें रोजाना की सैर और दौड़ लगानी चाहिएजिससे हमारा दिल लंबे समय तक साथ देता रहे। उन्होनें कहा कि मैराथान करवाने का मकसद शहरवासियों और लोगों को अपनी सेहत प्रति जागरूक करवाना है। इस मौके डा. मैकसिमा आनंदडा. मनदीप कौरडा. जसविन्दर कौरडा. अनिल आनंद आदि के इलावा बड़ी संख्या में शहर की प्रमुख गण मन्यकोच व खिलाड़ी उपस्थित थे।

 

कैपशन

1. मैराथान की शुरुआत मौके सांसद गुरजीत सिंह औजलाडा. टी.एस. कलेरडा. मानन आनंद और एथलीट दिखाई देते हुए।

2. मैराथान में शामिल छोटे बच्चों का मैराथान की शुरुआत मौके हौंसला बढ़ाते हुए सांसद गुरजीत सिंह औजला।

3. मैराथान में शामिल खिलाडि़यों को सर्टिफिकेट देते हुए सांसद गुरजीत सिंह औजलाडा. मानन आनंद व अन्य।