…देश के इतिहास में पहली बार ‘आप’ ने मुख्यमंत्री के लिए ली लोगों से राय, यह कांग्रेस-अकाली और भाजपा के वश की बात नहीं – हरपाल सिंह चीमा
…पंजाब की राजनीति में ‘आप’ के इस नए एक्सपेरिमेंट ने विरोधियों को किया चकित
…’आप’ उम्मीदवारों को तोड़कर कांग्रेस कर रही कायराना हरकत, हमारे उम्मीदवारों को डरा-धमका रही कांग्रेस – हरपाल सिंह चीमा
चंडीगढ़, 17 जनवरी
मुख्यमंत्री चेहरा चुनने के लिए ‘आप’ द्वारा जारी नंबर पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। सोमवार को आप के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने मीडिया को बताया कि पार्टी द्वारा जारी नंबर पर सोमवार की शाम 5:00 बजे तक लगभग 22 लाख लोगों ने अपनी राय दी और अपने पसंदीदा मुख्यमंत्री के नाम बताए। उन्होंने कहा कि लोगों से मिली राय के अनुसार मंगलवार को ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे।
चीमा ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगों की राय ली है। देश में पहली बार पंजाब में लोगों की पसंद का मुख्यमंत्री बनेगा। आम आदमी पार्टी ने परिवारवाद और विरासत की राजनीति को खत्म करने के लिए बंद कमरे में मुख्यमंत्री चुनने की परंपरा को खत्म किया है। यह काम भाजपा-कांग्रेस और अकाली दल के वश की बात नहीं है।
आप उम्मीदवार आशु बांगड़ के कांग्रेस में शामिल होने पर चीमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ‘आप’ उम्मीदवारों को तोड़कर बेहद कायराना हरकत कर रही है। साजिश के तहत हमारे उम्मीदवारों को तोड़ा जा रहा है। कांग्रेस ने हमारे कई उम्मीदवारों से संपर्क किया है और उन्हें कांग्रेस में शामिल होने के लिए तरह-तरह का लालच दे रही है। उन्होंने कांग्रेस पर आप उम्मीदवारों को डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आशु बांगर का मोगा में एक हॉस्पिटल है, जिस पर गंभीर मुकदमा दर्ज है। जेल जाने के डर के कारण बांगड़ वे कांग्रेस में शामिल हुए हैं। आम आदमी पार्टी को ऐसे डरपोक उम्मीदवारों की कोई जरूरत नहीं है।