बांदीपोरा, 28 सितंबर 2024
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बांदीपोरा जिले के नैदखाई इलाके में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों को “तीन पारिवारिक राजनीति” से मुक्ति पाने का एक महत्वपूर्ण अवसर करार दिया। इस सभा में भाजपा के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा भी मौजूद थे, जहां बांदीपोरा के उम्मीदवार नजीर अहमद लोन और सोनावारी के उम्मीदवार अब्दुर रशीद खान के समर्थन में लोगों से वोट डालने की अपील की गई।
तरुण चुघ ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और विशेष रूप से अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में आए विकास के बदलाव का जिक्र किया।उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से न केवल जम्मू-कश्मीर में संवैधानिक अधिकार सुनिश्चित हुए, बल्कि कानून और व्यवस्था की स्थिति में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ।
चुघ ने कहा कि जनता को अब्दुल्ला, गांधी और मुफ्ती परिवारों से छुटकारा पाने के लिए इस बार भाजपा के पक्ष में वोट देना चाहिए।उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी यहां फिर से हिंसा फैलाकर रक्तपात की राजनीति करना चाहते हैं, जबकि मोदी सरकार ने कड़ी मेहनत से जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता स्थापित की है।
तरुण चुघ ने कहा कि मोदी सरकार की सफल नीतियों के कारण पारिवारिक पार्टियां घबरा चुकी हैं और 370 को वापस लाने की बात कर रही हैं ताकि वे फिर से कब्रिस्तान की राजनीति कर सकें।लेकिन अब जनता ने ठान लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शांति, विकास और खुशहाली का यह सफर यूं ही जारी रहेगा।
तरुण चुघ ने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा इस बार जम्मू-कश्मीर में बड़ी बहुमत से जीत हासिल कर डबल इंजन (केंद्र और राज्य) की सरकार बनाएगी, जो राज्य को शांति और समृद्धि का केंद्र बनाएगी। अंत में, चुघ ने लोगों से भाजपा के पक्ष में भारी मतदान करने की अपील की ताकि जम्मू-कश्मीर में विकास और शांति का यह सफर जारी रह सके।